रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Rohit Sharma breeze past ten thousand runs with a monstrous six against Srilankans
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2024 (13:42 IST)

6 लगाकर बनाया वनडे क्रिकेट में पहुंचे 10 हजार रन पार, रोहित शर्मा ने बनाए यह रिकॉर्ड (Video)

10 हजार वनडे रन पूरे किए कप्तान रोहित शर्मा ने, भारत के 6 और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बने

6 लगाकर बनाया वनडे क्रिकेट में पहुंचे 10 हजार रन पार, रोहित शर्मा ने बनाए यह रिकॉर्ड (Video) - Rohit Sharma breeze past ten thousand runs with a monstrous six against Srilankans
INDvsSL Rohit Sharma रोहित शर्मा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले भारत के छठे और दुनिया के 15वें बल्लेबाज बन गए हैं।भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार को एशिया कप सुपर चार मैच में अपना 22वां रन पूरा करते ही यह विशिष्ट उपलब्धि हासिल की। वह तेज गेंदबाज कासुन रजिता पर उनके सिर के ऊपर से छक्का जड़कर इस मुकाम पर पहुंचे।

रोहित शर्मा अर्धशतक लगाने के बाद श्रीलंका के स्पिनर वेलालागे का शिकार हुए। उन्होंने 48 गेंदो में 53 रन बनाए जिसमें 7 चौके और 2 छक्के लगाए। रोहित शर्मा का यह इस एशिया कप में लगातार तीसरा अर्धशतक है जिससे वह ना केवल इस एशिया कप के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं बल्कि एशिया कप में 10 अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने।

भारत की तरफ से रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर (18,426 रन), विराट कोहली (13,024), सौरव गांगुली (11,363), राहुल द्रविड़ (10,889) और महेंद्र सिंह धोनी (10,773) ने वनडे में 10,000 से अधिक रन बनाए थे। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को अपनी 122 रन की पारी के दौरान वनडे में 13,000 रन पूरे किए थे।

रोहित का यह 248वां वनडे मैच है और वह 241वीं पारी में 10,000 रन के मुकाम पर पहुंचे। केवल कोहली (205 पारी) ने ही उनसे कम पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। तेंदुलकर 259 पारियों में इस मुकाम पर पहुंचे थे।
रोहित दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने 50 ओवरों की क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 में कोलकाता में 264 रन की पारी खेली थी जो वनडे में किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है।रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 2013 में 209 रन और श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में नाबाद 208 रन बनाए थे। उन्होंने अब तक इस प्रारूप में 30 शतक लगाए हैं।

आयरलैंड के खिलाफ बेलफास्ट में 23 जून 2007 को वनडे में पदार्पण करने वाले रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक 2,251 रन बनाए हैं। उन्होंने श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 1500 से अधिक रन बनाए हैं।