• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Virat Kohli scores 122 in asia cup, breaks many records against pakistan
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:42 IST)

Virat Kohli हर बार फोड़ते हैं 'पाकिस्तान' को, शतक बनाकर उन्होंने तोड़े कई रिकॉर्ड

Virat Kohli हर बार फोड़ते हैं 'पाकिस्तान' को, शतक बनाकर उन्होंने तोड़े कई रिकॉर्ड - Virat Kohli scores 122 in asia cup, breaks many records against pakistan
कृति शर्मा
Virat Kohli Breaks Records : जब पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा मैच हो और टीम इंडिया को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना हो तो भारतीय टीम जानती है कि वे हमेशा एक खिलाड़ी पर भरोसा जता सकती है और वह खिलाडी है Virat Kohli। 10 September को Asia Cup के Super Four Stage में भी कुछ ऐसा ही हुआ जहां भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे से भिड़े और कोहली का बल्ला पाकिस्तान के खतरनाक गेंदबाजों के सामने बस दहाड़ता रहा। 
2 सितंबर को इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था और भारत के लिए 11 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जीतना जरूरी था, न केवल एशिया कप में आगे बढ़ने और फाइनल तक पहुंचने के लिए बल्कि इन दोनों देशों के बीच जो पुरानी प्रतिद्वंद्विता (Rivalry) है उसके कारण भी।

इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था और जवाब में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रमशः 56 और 58 अर्धशतक बनाकर भारत के लिए एक बेहतरीन शुरुआत की थी।
 
 फिर आए  विराट (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul), उन्होंने धीमी शुरुआत की लेकिन दोनों अपनी पारी के बीच में आक्रामक हो गए और दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक बनाए। केएल राहुल को 6 महीने की चोट के बाद उनकी शानदार वापसी के लिए सराहना मिली, उन्होंने नाबाद रहते हुए 106 गेंदों में 111 रन बनाए, जबकि किंग कोहली ने अपने लकी मैदान (Colombo) और जिस टीम के (Pakistan) के सामने उन्हें रन बनाना पसंद उनके खिलाफ उन्होंने 94 गेंदों में 122 रन बनाए और मैन ऑफ़ द मैच का खिताब भी जीता।

हम जानते हैं कि जब भी कोहली आक्रामक अंदाज़ में बैटिंग करते हैं तब या  तो रिकॉर्ड तोड़ते हैं या रिकॉर्ड बनाते हैं। श्रीलंका में कोलंबो की धरती पर उन्होंने ऐसा ही किया; कई रिकॉर्ड तोड़े और स्थापित किए। 
 
 
 
आइए उन रिकार्ड्स एक नजर डालें 
(Virat Kohli Records)
 
- विराट कोहली सबसे तेज 13000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बने : वह केवल 278 मैचों (267 पारियों) में 13024 रन तक पहुंच गए हैं।
(Fastest to 10,000 ODI runs by innings)
 
205 - Virat Kohli
241 - Rohit Sharma
259 - Sachin Tendulkar
263 - Sourav Ganguly
266 - Ricky Ponting
 
-यह विराट कोहली का 47वां वनडे शतक और 77वां अंतरराष्ट्रीय शतक था, वह इसे बनाने वाले सबसे तेज खिलाड़ी हैं और उनका लक्ष्य सचिन तेंदुलकर के वनडे शतक के रिकॉर्ड को पार करना होगा जो 49 है। (Virat Kohli aims to break the record of Sachin Tendulkar)
 
- भारत की जीत में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक विराट कोहली के नाम हैं 
 
-विराट कोहली एशिया कप के इतिहास में सबसे ज्यादा बार टॉप स्कोरर हैं
 
-उन्हें एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला है
 
- यह विराट कोहली का कोलंबो में लगातार चौथा शतक था (128*, 131, 110, 122) (Fourth Consecutive Century for Kohli in Colombo)
ये भी पढ़ें
111 रन बनाने वाले केएल राहुल शुरुआत में नर्वस थे, 4 महीने बाद वापसी पर शतक जड़ने की दास्तां बताई (Video)