• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Haris Rauf and Naseem Shah might get ruled out of the rest of the Asia Cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 सितम्बर 2023 (16:13 IST)

पाकिस्तान पर बड़ा खतरा, हरिस रउफ और नसीम शाह हो सकते हैं एशिया कप से बाहर

पाकिस्तान पर बड़ा खतरा, हरिस रउफ और नसीम शाह हो सकते हैं एशिया कप से बाहर - Haris Rauf and Naseem Shah might get ruled out of the rest of the Asia Cup
Asia Cup 2023 Pakistan Team : पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) और नसीम शाह (Naseem Shah) का एशिया कप एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के बाकी बचे मैचों में खेलना तय नहीं है। यह दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ सुपर चार (Super Four) के मैच के दौरान चोटिल हो गए थे।
 
पाकिस्तानी टीम प्रबंधन (Pakistan Team Management) ने कहा कि शाहनवाज दहानी और जमान खान को एहतियात के तौर पर रऊफ और नसीम के बैकअप के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।
पाकिस्तान की टीम के बयान में कहा गया है ,‘‘पाकिस्तान ने शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) और जमान खान (Zaman Khan) को बैकअप के रूप में टीम में शामिल किया है। हारिस रऊफ और नसीम शाह के भारत के खिलाफ मैच में चोटिल होने के कारण यह फैसला किया गया।’’
 
Team Management ने कहा,‘‘ऐसा अगले महीने शुरू होने वाले वनडे विश्वकप से पहले खिलाड़ियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए एहतियात के तौर पर किया गया है।’’
रऊफ ने रविवार को पांच ओवर किए थे लेकिन सोमवार को रिजर्व दिन (INDvsPAK Reserve Day) पर जब खेल शुरू हुआ तो वह मैदान पर नहीं उतरे। वह बाद में बल्लेबाजी के लिए भी नहीं आए।
 
नसीम ने अपने कोटे (Quota) के 10 ओवर पूरे किए लेकिन वह भारतीय पारी के 49वें ओवर के दौरान मैदान छोड़कर चले गए थे। उनके हाथ में चोट लगी है और वह भी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। पाकिस्तान की पारी आठ विकेट पर 128 रन पर समाप्त हो गई और इस तरह से भारत ने रिकॉर्ड 228 रन से जीत दर्ज की।
 
पाकिस्तान को अपना अगला मैच गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ खेलना है और अगर वह क्वालीफाई कर जाता है तो फाइनल रविवार को खेला जाएगा