शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Pakistani Pace battery fails to get a single breakthrough
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 सितम्बर 2023 (19:21 IST)

1 भी विकेट नहीं निकाल पाए पाकिस्तानी आज, दे डाले 25.5 ओवर में 207 रन

1 भी विकेट नहीं निकाल पाए पाकिस्तानी आज, दे डाले 25.5 ओवर में 207 रन - Pakistani Pace battery fails to get a single breakthrough
INDvsPAK विराट कोहली और केएल राहुल के शानदार नाबाद शतकों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा कर लिया। पाकिस्तान के गेंदबाजों की हालत आज इतनी खराब रही कि किसी को भी विकेट नहीं मिला। भारत के दो विकेट कल गिरे थे जब 24.1 ओवर में मैच वर्षा के कारण बाधित हो गया था।
24.1 ओवर से आगे खेलते हुए पाकिस्तान को हारिस राउफ का झटका लगा क्योंकि वह गेंदबाजी के लिए फिट नहीं थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने आते साथ ही कुछ दर्शनीय शॉट्स लगाए और रन रेट को बनाए रखा। अंतिम 10 ओवर में भारत ने 100 से ज्यादा रन बनाए।

इसके साथ ही विराट कोहली ने 13000 वनडे रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। विराट कोहली का यह 47वां शतक था और केएल राहुल का यह 6वां वनडे शतक था। दोनों के कारण ही भारत आज पाकिस्तान के खिलाफ वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना पाया है।
ये भी पढ़ें
233 रनों की नाबाद साझेदारी, विराट कोहली और केएल राहुल ने बनाया यह रिकॉर्ड