रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप 2023
  4. Indian sloppy Fielders drop three catches in first twenty deliveries against Nepal
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 सितम्बर 2023 (15:43 IST)

20 गेंदो में 3 कैच छोड़े, नेपाल के खिलाफ शुरुआत में डांवाडोल हुई भारतीय फील्डिंग

20 गेंदो में 3 कैच छोड़े, नेपाल के खिलाफ शुरुआत में डांवाडोल हुई भारतीय फील्डिंग - Indian sloppy Fielders drop three catches in first twenty deliveries against Nepal
INDvsNEP सोमवार को एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम ने नेपाल के खिलाफ शुरुआती क्षणों में कुछ मूलभूत गलतियां की। टीम ने नेपाली सलामी बल्लेबाजों को 3 जीवनदान दिए। नेपाली सलामी बल्लेबाज तुषार भुर्तेल और आसिफ के कुल 3 कैच छोड़े गए। इसमें से एक कैच श्रेयस अय्यर ने स्लिप्स में तो एक विराट कोहली ने आसान सा कैच छोड़ा। इसके बाद विकेटकीपर ईशान किशन ने भी एक कैच छोड़ा।इस कारण भारतीय क्षेत्ररक्षक ट्विटर पर काफी ट्रोल हुए।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सोमवार को यहां एशिया कप ग्रुप ए वनडे मैच में नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।भारत ने अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद शमी को शामिल किया।नेपाल ने भी अंतिम एकादश में एक बदलाव किया है। आरिफ शेख की जगह भीम शर्की आये हैं।
ये भी पढ़ें
[Watch] Cricket Fans के लिए अच्छी खबर, पंत जल्द ही करेंगे वापसी