गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

मेराडोना के लिए कोचिंग मुश्किल:भूटिया

मेराडोना के लिए कोचिंग मुश्किल:भूटिया -
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान बाइचुंग भूटिया ने कहा कि महान खिलाड़ी डिएगो मेराडोना के लिए अर्जेंटीना की टीम की कोचिंग करना आसान नहीं होगा।

भूटिया ने कहा अंबेडकर स्टेडियम में चौथे मैनचेस्टर युनाइटेड प्रीमियर कप की घोषणा के अवसर पर कहा कि मेराडोना बेशक एक महान खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन खेलना और कोंचिंग करना दो अलग-अलग चीजें हैं।

भूटिया के मुताबिक मेरा मानना है कि मेराडोना के लिए अर्जेंटीना की कोंचिंग करना एक बेहद मुश्किल काम होगा।

अर्जेंटीना के नवनियुक्त कोच मेराडोना आगामी छह और सात दिसंबर को कोलकाता दौरे पर भारत आ रहे हैं। वह इस दौरे में कोलकाता के निकट महेशतला में इंडियन फुटबॉल स्कूल का उद्घाटन करेंगे।

भूटिया ने कहा कि भारतीय फुटबॉल के लिए यह एक अच्छी खबर है कि इतने महान खिलाड़ी भारत आ रहे हैं। वह बेशक एक फुटबॉल स्कूल का उद्घाटन करेंगे, लेकिन उनके आगमन से निश्चित रूप से फुटबॉल के लिए लोकप्रियता और जागरूकता में इजाफा होगा।