गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravichandran Ashwin remains in the top five ranked bowlers and all rounders in test ranking
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (12:52 IST)

करियर के अंतिम दिन भी Top 5 टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे रविचंद्रन अश्विन

नंबर 3 और 5 रैंकिंग पर थमा रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर

करियर के अंतिम दिन भी Top 5 टेस्ट गेंदबाज और ऑलराउंडर रहे रविचंद्रन अश्विन - Ravichandran Ashwin remains in the top five ranked bowlers and all rounders in test ranking
रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार के दिन अपने लंबे टेस्ट करियर पर विराम लगाया। दिलचस्प बात यह है कि बुधवार को ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद हर प्रारुप की रैंकिंग में बदलाव लाता है।

इस हफ्ते टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में रविचंद्रन अश्विन 797 अंको के साथ पांचवे स्थान पर रहे। टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 904 अंको का है जो साल 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध दर्ज हुआ था।

वहीं  टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन 283 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है। टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 492 अंको का है जो साल 2016 में इंग्लैंड के विरुद्ध दर्ज हुआ था।   


दिलचस्प बात यह है कि एडीलेड टेस्ट में अश्विन को मात्र मिचेल मार्श का विकेट मिला था वहीं बल्ले से दोनों पारियों में वह 22 और 7 रन बना पाए लेकिन इस हफ्ते टेस्ट गेंदबाजों की और टेस्ट ऑलराउंडरों की रैंकिंग तटस्थ हैं।हालांकि यहां से उनकी रैंकिंग गिरना स्वभाविक है क्योंकि अब वह अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास ले चुके हैं। वह कब तक टॉप 10 का हिस्सा रहते हैं यह देखने योग्य होगा।


आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट लिए है। उन्होंने 37 बार पांच विकेट और आठ बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए।अश्विन ने बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल छह टेस्ट शतक लगाए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनके नाम कुल आठ शतक रहे।