शुक्रवार, 16 अगस्त 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: विम्बलडन, इंग्लैंड (भाषा) , बुधवार, 17 जून 2009 (22:10 IST)

नडाल-सफीना को विम्बलडन में शीर्ष वरीयता

नडाल-सफीना को विम्बलडन में शीर्ष वरीयता -
गत चैम्पियन ाफेल नडाल और चोटी की महिला खिलाड़ी दिनारा सफीना को आज विम्बलडन में शीर्ष वरीयता दी गई। ऑल इंग्लैंड क्लब ने सोमवार से शुरू हो रहे ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के लिए जब वरीयता की घोषणा की तो इसमें कोई बड़ा उलटफेर नहीं था। टूर्नामेंट का ड्रॉ शुक्रवार को होगा।

दो हफ्ते तक चलने वाले टूर्नामेंट के लिए विम्बलडन ने जो वरीयता दी है, वह लगभग विश्व रैंकिंग के मुताबिक ही है। पुरुष वर्ग में छह शीर्ष वरीयता रैंकिंग में छह शीर्ष खिलाड़ियों को दी गई। पाँच बार के विम्बलडन चैम्पियन रोजर फेडरर को दूसरे और एंडी मुर्रे को तीसरे स्थान पर रखा गया है।

इसके बाद वरीयता क्रम में नोवाक ड्यूकोविच, जुआन मार्टिन, डेल पोर्टो और एंडी रोडिक को रखा गया है। दुनिया के आठवें नंबर के खिलाड़ी फर्नान्डो वर्दास्को को जाइल्स साइमन से बेहतर सातवीं वरीयता मिली है।

पिछले साल सेमीफाइनल में पहुँचने वाले मरात साफिन को 23वें नंबर का खिलाड़ी होने के बावजूद 15वीं वरीयता मिली है जबकि इवो कार्लोविच को 23वीं वरीयता मिली है जबकि उनकी रैंकिंग 31 है।

महिलाओं के वर्ग में रूस की सफीना के बाद सेरेना विलियम्स और गत चैम्पियन वीनस विलियम्स का नंबर आता है। वर्ष 2004 की चैम्पियन मारिया शारापोवा की रैंकिंग में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिला जिन्होंने 59वें नंबर पर होने के बावजूद 24वीं वरीयता मिली।

कंधे की चोट के कारण नौ माह तक टेनिस से दूर रहने के बाद शारापोवा की रैंकिंग में गिरावट आई है। वह पिछले हफ्ते बर्मिंघम में हालाँकि एगोन क्लासिक के सेमीफाइनल में पहुँची थी।