सासू मां का दिल जीतने के 10 तरीके
आप बहुत कुछ कर सकते है, जिससे आपकी सास आपसे गुस्सा ना हो। कुछ आसान तरीके जिससे आप अपनी सास के साथ अच्छे संबध बना सकती है।अपना होमवर्क करें : अपने पेशन्स से उन मुद्दों या चीजों के बारे में जानें जिन पर आपकी सास भावुक होती हो और यह भी कि वो क्या पसंद करती है। जैसे अगर उन्हें सास-बहू के सीरियल पसंद है तो उस बारे में बात करें, यह अच्छे संबंध बनाएगा। जब तक परिवार के इश्यूस, फियुड, मुद्दों के बारे में पूरी जानकारी ना हो अपनी राय बिलकुल भी ना दें।
गिफ्ट लाएं : क्या आपको अच्छा नहीं लगता जब आपके घर कोई मेहमान आए और साथ में गिफ्ट लाए। वैसे ही आपकी सास भी आपके प्यार को समझेंगी, अगर आप उन्हें समय-समय पर गिफ्ट दें।ड्रेस वेल (अच्छे से तैयार हो) : अपनी सास को इन्प्रेस करने के लिए ठीक से तैयार हो। जैसे प्रेस किए हुए कपडे हो और बाल ठीक से ब्रश किए हो। छोटे कपडे़ ना पहने, यह आपके लिए अच्छा रहेगा क्योंकि यह आपके टेटू रिविल नहीं होने देगा।