• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: नासिक/मुंबई , बुधवार, 8 जून 2011 (23:02 IST)

नासिक में विस्फोट, तीन लोग मरे

नासिक
महाराष्ट्र के नाशिक शहर की एक तीन मंजिली इमारत में बुधवार को एक धमाका हुआ, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है। ऐसा माना जा रहा है कि धमाका पटाखों में हुआ था।

एक तरफ जहां महाराष्ट्र के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने कहा कि प्राथमिक जांच से लगता है कि धमाके का कारण सिलेंडर फटना हो सकता है, वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक अजीत परासनिस ने कहा कि धमाके का कारण सिलेंडर फटने से बड़ा हो सकता है।

पाटिल ने कहा कि धमाका एक रिहायशी इलाके में हुआ और ऐसा नहीं लगा कि इस जगह को निशाना बनाया जा सकता है। दूसरी तरफ परासनिस ने कहा कि हालांकि यह सिलेंडर धमाके की तरह मालूम हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी दृष्टिकोणों पर जांच कर रही है। इस बीच खबर है कि विस्फोट पटाखों के कारण हुआ है। इस बिल्डिंग में पटाखों का गोदाम था। (भाषा)