गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 26 मार्च 2011 (17:41 IST)

दुर्घटना में चार आईटी पेशेवरों की मौत

कोलकाता
कोलकाता के पास ईएम बाईपास रोड पर स्थित परम द्वीप के निकट आज एक कार के पलट जाने से उसमें सवार चार आईटी पेशेवरों की मौत हो गई जबकि पाँच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के पुलिस अधीक्षक एल एन मीणा ने कहा कि इस दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि बाकी ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

घायलों को शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनकी हालत गंभीर बताई गई है। (भाषा)