• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. एनआरआई गतिविधि
Written By WD

ब्रिटनी स्पीयर्स फिर चर्चा में

ब्रिटनी स्पीयर्स
ब्रिटनी स्पीयर्स का करियर भले ही दोबारा पटरी पर बैठ गया हो पर उनका अतीत उनका पीछा करता छोड़ता नहीं दिखता। उनके करियर के ढलान के दिनों में ली गई उनकी टॉपलेस तस्वीरें सार्वजनिक हुई हैं।

डेलीमेल के अनुसार 2007 में गिमी मोर की शूटिंग के दौरान उनकी ये तस्वीरें फिल्माई गईं थीं पर बाद में इसे कुछ ज्यादा ही वयस्क मान वीडियो से काट दिया गया था। दो साल के ठंडे करियर के बाद ब्रिटनी एक बार फिर सफलता चूम रहीं हैं।

तस्वीर में ब्रिटनी को पोल डांस के पोज में दिखाया गया है। गनीमत है कि ब्रिटनी के वक्षों को गुलाब के दो टैटुओं से ढँका दिखाया गया है। इन दिनों लंदन में सर्कस शो के दौरान उनका पहनावा और हरकतें फिर से चर्चा में है।