• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. अगले सत्र से दसवीं में ग्रेडिंग प्रणाली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 20 नवंबर 2009 (15:33 IST)

अगले सत्र से दसवीं में ग्रेडिंग प्रणाली

दसवीं बोर्ड
सरकार ने आज बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 2010 में होने वाली दसवीं परीक्षा में अंक की जगह ग्रेडिंग प्रणाली शुरू की जाएगी तथा यह प्रणाली अन्य राज्यों की दसवीं परीक्षा में लागू करने का फैसला संबद्ध शिक्षा बोर्ड पर छोड़ दिया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने शांताराम लक्ष्मण नायक के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा दस की बोर्ड परीक्षा 2010 के लिए माध्यमिक स्तर पर ग्रेडिंग प्रणाली शुरू करने और शैक्षिक सत्र 2009-10 से कक्षा नौ के लिए सतत और व्यापक मूल्यांकन करने का निर्णय किया है।

उन्होंने कहा कि कहा कि सीबीएसई को इस प्रकार का निर्णय लेने का अधिकार है। सिब्बल ने कहा कि यह अलग-अलग बोर्ड पर निर्भर करता है कि ग्रेडिंग प्रणाली पर वे स्वयं निर्णय करें। (भाषा)