• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. मोबाइल मेनिया
  6. आने वाला है माइक्रोमैक्स का धांसू फीचर्स वाला कैनवास एलान्जा 2
Written By WD

आने वाला है माइक्रोमैक्स का धांसू फीचर्स वाला कैनवास एलान्जा 2

माइक्रोमैक्स
PR

माइक्रोमैक्स अब नए फोन को लांच करने की तैयार कर रहा है। यह है कैनवास एलान्जा 2। कंपनी की वेबसाइट पर यह इसकी लिस्टिंग हो चुकी है। फरवरी में लांच हुए एलान्जा की सफलता के बाद कंपनी एलान्जा 2 लांच कर रही है। एलान्जा को 8900 रुपए में लांच किया गया था।

अगले पन्ने पर, क्या होंगे फोन के फीर्चस...


एलान्जा 2 ड्‍यूल सिम रहेगा। 720x1280 पिक्सल रिज्योल्यूशन के साथ 5 इंच की एचडी टीएफटी स्क्रीन। क्वॉड कोर क्वॉलकोम स्नेप ड्रेगन 200 (MSM8212) 1.2 गीगाहर्ट्‍ज का प्रोसेसर। 1 जीबी रैम के साथ। कैमरे की अगर बात की जाए तो 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा एलईडी फ्लैश और ऑटो फोकस के साथ। 2 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा। 4 जीबी का मेमोरी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकताहै। 2000 एमएएच की बैटरी जिसमें 7.5 घंटे का टॉक टाइम और 240 घंटे का स्टैंड बॉय टाइम 2 जी नेटवर्क पर।