• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: भोपाल (वार्ता) , मंगलवार, 8 सितम्बर 2009 (10:37 IST)

सूखे की स्थिति का जायजा लेगा केंद्रीय दल

सूखे की स्थिति का जायजा लेगा केंद्रीय दल -
सूखे के प्रभाव के आँकलन के लिए केंद्रीय अध्ययन दल सोमवार को मध्यप्रदेश पहुँचा। तीन समूहों में बँटा यह दल आठ और नौ सितम्बर को सागर, शहडोल, ग्वालियर, रीवा और चंबल संभाग के सूखाग्रस्त इलाकों का दौरा कर स्थिति का आंकलन करेगा।

दौरे के बाद यह दल 10 सितम्बर को भोपाल में मुख्य सचिव राकेश साहनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेगा। केंद्रीय कृषि मंत्रालय में संयुक्त सचिव पंकज कुमार की अध्यक्षता में गठित इस केंद्रीय अध्ययन दल के तहत तीन उप समूहों का गठन किया गया है।

पहला और दूसरा दल आज विमान से नई दिल्ली से खजुराहो पहुँचा। पहला दल आठ सितम्बर को पन्ना, सतना, रीवा जिले का नौ सितम्बर को शहडोल, उमरिया और अनूपपुर जिले का दौरा कर सूखे के हालातों का जायजा लेगा।