Last Modified:
सोमवार, 22 अक्टूबर 2007 (08:43 IST)
भाटिया टाटा टेली के सीओओ
टाटा टेलीसर्विसेस लि. ने वनीत भाटिया को अपने उत्तरी क्षेत्र का प्रमुख और दिल्ली का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है।
भाटिया को 25 वर्षों का अनुभव है। इससे पूर्व वे जेरोक्स और ब्राइट पाइंट इंडिया में भी काम कर चुके हैं। टाटा टेली के दिल्ली सर्कल प्रमुख की निभा रहा श्री देबाशीष सुर को कंपनी के इंटरप्राइज बिजनेस में भेजा गया है।