• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 6 मई 2010 (13:46 IST)

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 25 प्रतिशत घटा

प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 25 प्रतिशत घटा -
देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का प्रवाह जनवरी में 25 प्रतिशत घटकर 2.04 अरब डॉलर रह गया है। इससे पिछले तीन माह के दौरान देश में एफडीआई प्रवाह में बढ़ोतरी हुई थी।

एक अधिकारी ने कहा जनवरी में एफडीआई में कमी की कोई विशेष वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि 2009-10 के अंत तक भारत का कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पिछले वित्त वर्ष से कम रहेगा। जनवरी, 2009 में देश में 2.73 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आया था।

अक्टूबर 2009 में देश में 2.33 अरब डॉलर का एफडीआई आया था, जो पिछले साल के इसी महीने से 56 फीसद ज्यादा था। इसी तरह नवंबर में एफडीआई का प्रवाह पिछले साल के इसी महीने से 60 प्रतिशत बढ़कर 1.73 अरब डॉलर रहा था।

दिसंबर, 2009 में देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 13 फीसद के इजाफे के साथ 1.54 अरब डॉलर रहा था। दिसंबर, 2008 में देश में 1.36 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया था। भारत में 2008-09 के दौरान कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 27.3 अरब डॉलर रहा था, जबकि 2007-08 में यह 24.5 अरब डॉलर था।

चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौराद देश में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश चार प्रतिशत घटकर 22. 96 अरब डॉलर रह गया है। पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 23.86 अरब डॉलर रहा था।

क्रिसिल के प्रमुख अर्थशास्त्री डीके जोशी ने कहा भारत के लिए 2008-09 के एफडीआई को चालू वित्त वर्ष में पार करना मुश्किल होगा। (भाषा)