• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. noida bomb squad search in schools after bomb threat
Last Modified: बुधवार, 5 फ़रवरी 2025 (13:04 IST)

गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप - noida bomb squad search in schools after bomb threat
bomb threat in schools : उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के कई स्कूलों को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल बुधवार को मिला। इसके बाद पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ता स्कूल पहुंचे और छानबीन शुरू की। हालांकि जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और यह महज अफवाह साबित हुई।
 
पुलिस उपायुक्त (नोएडा प्रथम जोन) रामबदन सिंह ने बताया कि जिले के कुछ स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला जिनमें स्टेप बाय स्टेप स्कूल, ज्ञान श्री स्कूल, हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल आदि शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस संबंधित स्कूल पहुंच गई।
 
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की मदद से की गई स्कूलों की गहन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ईमेल कहां से आया, साइबर प्रकोष्ठ इसकी जांच कर रहा है।
 
स्टेप बाय स्टेप स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, ज्ञानश्री स्कूल और मयूर स्कूल आदि स्कूलों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पैरेंट्स भागते हुए स्कूल पहुंचे। बहरहाल स्कूलों में कुछ नहीं मिलने पर उन्होंने राहत की सांस ली। स्थिति सामान्य होने पर कई स्कूलों में कक्षाएं पुनः शुरू हो गई।
edited by : Nrapendra Gupta