• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By ANI
Last Modified: लंदन (एएनआई) , शुक्रवार, 28 दिसंबर 2007 (12:58 IST)

जैसिका अल्बा के 'मिस्टर राइट'

जैसिका अल्बा के ''मिस्टर राइट'' -
हॉलीवुड की दुनिया में सर्वाधिक सेक्सी अभिनेत्रियों में से एक जैसिका अल्बा के 'मिस्टर राइट' कौन हैं, यह जानने का मन भला किसका नहीं होगा?

जैसिका के करीबी सूत्रों के अनुसार जैसिका के जीवन में उनके मिस्टर राइट आ चुके हैं और वे हैं उनके अभिनेता कैश वॉरेन, जिनसे हाल ही में जैसिका ने सगाई की है।

जूल्स वर्ने एडवेंचर फिल्म समारोह के दौरान ‘फंटास्टिक फोर’ में जैसिका के सह-कलाकार डॉग जोन्स ने इस तथ्य का खुलासा किया कि जैसिका और वॉरेन की सगाई हो चुकी है।

वहीं दूसरी ओर इस अभिनेत्री के प्रवक्ता ब्रैड कैफरेली ने भी ‘द सन’ नामक समाचार पत्र के समक्ष इस खबर की पुष्टि की। गौरतलब है कि ये दोनों ‘द फंटास्टिक फोर’ के सेट पर 2004 में मिले थे।