गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By WD

मैडोना के बच्चे जैसा लगता है लुज

मैडोना
50 वर्ष की मैडोना का रोमांस 22 वर्षीय जीसस लुज से चल रहा है। मैडोना को दुनिया की कोई परवाह नहीं है कि दुनिया उनके उम्र के अंतर के बारे में क्या कह रही हैं।

पिछले दिनों मैडोना ने अपने तीनों बच्चों से लुज की मुलाकात करवाई। लुज ने मैडोना की 12 वर्षीय बेटी, 8 और 3 वर्षीय बेटे से परिचय प्राप्त किया।

उधर मैडोना के पूर्व पति शॉन पेन ने मैडोना के नए रोमांस के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा कि लुज, मैडोना के बच्चे जैसा लगता है।