ND
राज्य के मत्स्य विभाग के संयुक्त निदेशक एस.आर. चन्याल ने बताया कि अकेले देहरादून में ही इन दिनों प्रति माह एक हजार से बारह सौ टन मछलियों की खपत हुई है जो सामान्य से काफी अधिक है। राज्य में पर्वतीय इलाका होने और अधिक ठंड पड़ने से लोग इस मौसम में मछलियों का अधिक से अधिक सेवन करते हैं। मछलियों की कीमत जहाँ गर्मी के मौसम में 50 रूपए से 60 रूपए प्रति किलो होती है वहीं इस मौसम में मछलियाँ 100 से लेकर 120 रूपए प्रति किलो के हिसाब से दुकानदारों द्वारा बेची जा रही हैं और लोग लाइन लगाकर खरीद रहे हैं।

ND
मछलियों में डोंगरा और मखनी मछली हरिद्वार से मँगाई जाती है जबकि रूड़की में पैदा होने वाली सोल मछली को उत्तराखण्ड के लोग बड़े शौक से खाते हैं ।

ND
कतला, हिल्सा, रोहू मछलियों का सेवन करने के लिए तो डॉक्टर भी सलाह देते हैं और इसी के चलते मछलियों की कीमत अधिक होती है।