मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
  6. मुग्ध नहीं कर पाईं मुग्धा गोडसे
Written By समय ताम्रकर

मुग्ध नहीं कर पाईं मुग्धा गोडसे

Mugdha godse | मुग्ध नहीं कर पाईं मुग्धा गोडसे
पिछले वर्ष कई नायिकाओं ने हिंदी‍ फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। अनुष्का शर्मा, असीन और मुग्धा गोडसे उनमें से प्रमुख हैं। अनुष्का और असीन के मुकाबले मुग्धा गोडसे को कम ‍चर्चा मिली।

पुरस्कारों की बारी आई तो श्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री के पुरस्कार पर अनुष्का और असीन ने कब्जा जमाया और मुग्धा ताकती रह गईं। मुग्धा को उम्मीद थी एकाध प्रतिष्ठित ट्रॉफी उनके घर की शोभा बढ़ाएगी, परंतु ऐसा नहीं हो सका।

मुग्धा इससे काफी दु:खी बताई जा रही हैं। वे दबी जुबां में शिकायत करती हैं कि नवोदित अभिनेत्री का पुरस्कार उस अभिनेत्री को दिया गया जो कई फिल्में कर चुकी हैं। जाहिर है कि उनका इशारा असीन की तरफ है, जिन्होंने दक्षिण भारतीय भाषाओं की कुछ फिल्मों में काम किया है।

मुग्धा का मानना है कि ‘फैशन’ फिल्म में उनका अभिनय दमदार था और वे अन्य अभिनेत्रियों से कम नहीं हैं, इसके बावजूद पुरस्कारों बाँटे गए तो उनकी उपेक्षा की गई। शायद वे अपने अभिनय से पुरस्कार देने वालों को मुग्ध नहीं कर पाईं।