2012 की शुरुआत इमरान के लिए अच्छी रही है। उन्होंने अपनी मनपसंद फरारी कार खरीदी है। इसे खरीदने का सपना वे 11 साल के थे, तब से देख रहे थे। अब फरारी तो आ गई, यदि इस साल उनकी 'एक मैं और एक तू' भी हिट हो जाती है तो 2012 में उनकी पौ बारह हो जाएगी।
- कृतिका रामेश्वर और भी पढ़ें : |