लंबे समय से गठजोड़ की सरकार से जूझ रहा भारत के लोकतंत्र के लिए यह वर्ष 2014 सुखद रहा। आजादी के बाद पहली बार किसी गैर कांग्रेसी पार्टी को बहुमत मिला।
भाजपा की सरकार बनी और नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने।इस वर्ष भारत मंगल पर यान भेजने और कैलाश सत्यार्थी को नोबले मिलने जैसी बड़ी उपलब्धि भारत के नाम रही। महीनेवार चर्चित घटनाएं जिन्होंने सुर्खिया बटोरी-
जनवरी
रेप की घटनाओं से दहली दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में डेनिस महिला के साथ रेप का मामला मीडिया में चर्चा में रहा। इस घटना ने भारत में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में सवाल खड़े कर दिए। पूरी खबर के लिए क्लिक करें
चौटाला पर कसा शिकंजा : दिल्ली की एक अदालत ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला समेत 55 लोगों को प्रदेश के तीन हजार से अधिक जूनियर बेसिक ट्रेंड अध्यापकों की गैरकानूनी भर्ती के मामले में दोषी घोषित किया। पूरी खबर के लिए क्लिक करें
गिरफ्तार भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागडे की कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने, उनकी डीएनए स्वैबिंग और पुलिस स्टेशन में सेक्स वर्करों, अपराधियों और नशेड़ियों के साथ खड़ा करने की बात जब सामने आई तो भारत सरकार ने इसका कड़ा विरोध किया।
सख्ती बरतते हुए भारत ने नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के सामने से सारे बैरिकेड हटा लेने के निर्देश दिए। भारत ने अमेरिकी दूतावास के लिए भेजे जाने वाले खाने, शराब आदि सब चीज़ों के क्लियरेंस रोक लिए। साथ ही सरकार ने सारे डिप्लोमैटिक स्टाफ के एयरपोर्ट पास भी वापस ले लिए। इस मामले में भारत के कड़े ऐतराज के बाद अमेरिका के रुख में नरमी आई। विस्तृत खबर के लिए क्लिक करें
अगले पन्ने पर देखें, फरवरी की घटनाएं...