रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. यूथ मीटर
  6. रेल बजट और युवा
Written By WD

रेल बजट और युवा

Mamata Banerjee | रेल बजट और युवा
ममता बनर्जी ने दूसरी बार संसद में बजट पेश करते हुए 1328 करोड़ रुपए का लाभ का रेल बजट पेश करते हुए कोई किराया न बढ़ाकर आम आदमी को राहत देने की कोशिश की है। बजट में युवाओं का विशेष ध्यान रखते हुए ई-टिकट खरीदने वालों को देते हुए इसका किराया 40 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दिया है।

125 से ज्यादा नई रेलें चलाने की घोषणा करने वाली ममता बनर्जी ने कहा कि आईआईटी, आईआईएम और विश्वविद्यालयों में ई-टिकट की योजना के अतिरिक्त रेलवे भर्ती नीति में बदलाव होगा और स्थानीय भाषा में भी पेपर निकाले जाएँगे।

इस विषय से जुड़े पोल में भाग लें