शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Rajiv Shukla
Written By
Last Modified: कानपुर , रविवार, 22 मार्च 2015 (17:40 IST)

भारत की बांग्लादेश पर जीत में अंपायरों की भूमिका नहीं : शुक्ला

भारत की बांग्लादेश पर जीत में अंपायरों की भूमिका नहीं : शुक्ला - Rajiv Shukla
कानपुर। भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप मैच को लेकर आईसीसी प्रमुख के बयान को आधारहीन बताते हुए उत्तरप्रदेश किकेट संघ (यूपीसीए) के निदेशक राजीव शुक्ला ने रविवार को कहा कि क्वार्टर फाइनल मुकाबले में दोनों तटस्थ अंपायर थे और उन्हें आईसीसी ने नियुक्त किया था। 
शुक्ला ने कहा कि भारत यह मैच इसलिए जीता कि वह अच्छा खेला। उन्होंने उम्मीद जताई कि बेहतरीन फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
 
यूपीसीए की कार्यकारिणी की बैठक में हिस्सा लेने यहां आए शुक्ला ने कहा कि आईसीसी अध्यक्ष मुस्तफा कमाल का यह बयान आधारहीन है। कमाल ने मैच में अंपायरों की भूमिका पर सवाल उठाए थे।
 
शुक्ला ने कहा कि उस मैच में जो भी अंपायर अंपायरिंग कर रहे थे वे आईसीसी के पैनल द्वारा ही चुने गए थे और फिर वे तटस्थ अंपायर थे। अंपायरों के फैसलों पर उंगली नहीं उठाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि आईसीसी प्रमुख इस बात को मुद्दा न बनाएं।
 
भारत अंपायरों की वजह से यह क्वार्टर फाइनल मैच नहीं जीता है बल्कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं और अपने प्रदर्शन के बूते वह पहले भारतीय टीम ने विश्व कप के लीग  के सारे मैच जीते और अब क्वार्टर फाइनल में आसान जीत दर्ज की। हमें उम्मीद है कि वह  सेमीफाइनल भी अपना बढ़िया और ऑलराउंड खेल बरकरार रखेगी।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय टीम लगातार अच्छा खेल रही है। इससे पहले वह लगातार लीग मैच जीत  रही थी तो इस तरह के आरोप नहीं लगाए गए थे। अब अंपायरों पर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे  हैं। 
 
उन्होंने कहा, आईसीसी के अंपायर बहुत ही काबिल होते है और उनके फैसलों पर कोई उंगली नही उठा सकता है। बांग्लादेश के राजनेताओं ने भी आरोप लगाए हैं कि उनकी टीम अंपायरों की वजह से यह मैच हारी है। 
 
इस पर शुक्ला ने कहा, मैं क्रिकेट के मामलों में राजनेताओं के बयानों का जवाब नही देता। बांग्लादेश एक अच्छी टीम है और उसके खिलाड़ी अगर अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो निश्चित ही भविष्य में वे भी मैच जीतेंगे। (भाषा)