शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. India Pakistan world cup match
Written By
Last Updated : रविवार, 15 फ़रवरी 2015 (17:12 IST)

भारत-पाकिस्तान मैच : भारत ने 76 रन से मैच जीता

भारत-पाकिस्तान मैच : भारत ने 76 रन से मैच जीता - India Pakistan world cup match
एडिलेड। भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के के सामने एक बार फिर अपना पराक्रम दिखाया और वर्ल्ड कप 2015 के हाई वोल्टेज मैच में उसे 76 रनों से मात दे दी। 

भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 300 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 47 ओवरों में 224 रनों पर ढेर हो गई। 

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 35 रनों की कीमत पर चार विकेट लिए। 

301 रनों के लक्ष्य का पीछश करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत तो मोहम्मद शमी ने खराब कर ही थी, जब उन्होंने यूनुस को आउट करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने हारिस और शहज़ाद की साझेदारी से अपनी पारी को कुछ हद तक जमा लिया था, लेकिन उमेश यादव पारी के 24वें  ओवर में लगातार दो विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। शमी ने अपने दूसरे स्पैल में एक ओवर में शाहिद अफरीदी (22) और वहाब रियाज़ (4) को आउट करके पाकिस्तान को गर्त में धकेल दिया। इसके बाद शमी ने पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद कप्तान मिस्बाह उल हक को भी आउट करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी।   
 
 
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के इस बड़े स्कोर में विराट कोहली के शतक (107) के अलावा सुरेश रैना (56 गेंदों में 74 रन) और शिखर धवन (73) के अर्धशतक का अहम योगदान रहा। 
 
हालांकि अंतिम 10 ओवरों में भारतीय टीम ने उतनी तेजी से रन नहीं जुटाए, जितनी उम्मीद थी, लेकिन फिर भी भारतीय पारी का स्कोर 300 रन पहुंच ही गया। पाकिस्तान के लिए सोहेल खान सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने 55 रन देकर पांच विकेट लिए।

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। मोहम्मद शमी ने यूनुस खान को पारी के चौथे ओवर में चलता कर दिया। शमी के बाउंसर को यूनुस पूरी तरह खेल नहीं पाए और धोनी के दस्तानों में कैच थमा बैठे। यूनुस ने 6 रन बनाए।

एक विकेट गिर जाने के बाद पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने विकेट पर टिकने की रणनीति अपनाई और एक और दो रन के सहारे पारी को आगे बढ़ाया। इस दौरान शमी की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान पर अंकुश बनाए रखा। 

भारत को दूसरी सफलता आर अश्विन ने दिलाई। अश्विन ने हासिर सौहैल को स्लिप में कैच आउट करवाया। सौहेल ने 48 गेंदों पर 32 रन बनाए और उन्होंने शहज़ाद अहमद के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी निभाई।  

भारत को तीसरी और चौथी सफलता के लिए अधिक इंतज़ार नहीं करना पड़ा और उमेश यादव ने पारी के 24वें ओवर में पहले अहमद शहज़ाद (47) और फिर मकसूद (0) को पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद भारत को एक और बड़ी सफलता मिला जब उमर अकमल बिना खाता खोले जड़ेजा का शिकार बन गए। 
 

इससे पहले कोहली ने भारत के लिए कमाल की पारी खेली। कोहली ने 126 गेंदों में 107 रनों की पारी खेली और इस दौरान आठ चौके जमाए। रैना ने क्रीज़ पर आते ही भारतीय पारी को गति दी और ताबड़तोड़ रन बटोरे। रैना ने आउट होने से पहले 56 गेंदों पर  74 रन ठोंके। 
 

भारतीय बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत की। हालांकि रोहित शर्मा का विकेट उस समय गिर गया जब भारत के स्कोर बोर्ड पर 34 रन ही टंगे थे। रोहित ने 15 रन बनाए। रोहित के आउट होने के बाद धवन और कोहली ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का जमकर मुकाबला किया और दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई। 

 धवन भारत के दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। धवन अच्छे टच में थे और लग रहा था कि आज वे बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन कोहली के साथ हुई गलतफहमी के कारण धवन रन आउट हो गए। धवन और कोहली ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 22.2 ओवर में 129 रन जोड़े। धवन ने 76 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया और 73 रन बनाए। 

रैना ने आते ही अपने हाथ दिखाए और पाकिस्तानी गेंदबाजों को बैचेन कर दिया। रैना ने चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी और देखते ही देखते अपना अर्धशतक पूरा किया।  

धवन के रूप में भारत का दूसरा विकेट गिरा और इसके बाद खेलने आए सुरेश रैना ने विराट कोहली का बखूबी साथ निभाया। कोहली को हालांकि पाकिस्तान के विकेट कीपर उमर अकमल ने कैच टपकाकर जीवनदान दिया, लेकिन इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और भारतीय पारी को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।  
 
इससे पहले पारी की शुरुआत में भारत ने पारी का आगाज़ अच्छा किया, लेकिन बाद में रन गति को तेज करने के प्रयास में रोहित शर्मा ने अनचाहा स्ट्रोक खेलकर अपना विकेट गंवा दिया। रोहित शर्मा को सोहेल खान ने आउट किया। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली पारी संभालने के लिए मैदान पर आए। कोहली और धवन ने मैदान पर अच्छा खेल दिखाया और दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई।

विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर का शानदार शतक जमाया। यह शतक कोहली का एकदिवसीय में 22 वां शतक है। कोहली ने 119 गेंदों का सामना करते हुए 100 पूरे किए। कोहली ने विश्वकप 2015 के पहले मैच में शतक लगाया।  

 


जानें मैच का ताजा स्कोर...
मैच के मुख्य बिंदु-
पाकिस्तान की पारी के मुख्य बिंदु

 
*
* विराट कोहली, मोहम्मद शमी , शिखर धवन और सुरेश रैना मैच के हीरो।  
पाकिस्तान का दसवां विकेट गिरा, सोहेल खान 7 रन बनाकर आउट 
* भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया
* पाकिस्तान का स्कोर 220/9
* पाकिस्तान को नौवां झटका।
* पाकिस्तान की आखिरी उम्मीद मिस्बाह आउट। 
* मिस्बाह 76 रन बनाकर आउट।
* शमी ने लिया विकेट।
* पाकिस्तान 45 ओवरों के बाद 220/8
* पाकिस्तान 44 ओवरों के बाद 215/8 , आखिरी क्षणों में मिस्बाह की आक्रामक बल्लेबाजी
* पाकिस्तान का आठवां विकेट गिरा, यासिर शाह 13 रन बनाकर आउट।
* मोहित शर्मा ने लिया विकेट, पाकिस्तान 203/8
* पाकिस्तान मुश्किल में, रिक्वायर रेट 12 से ऊपर
* पाकिस्तान का स्कोर 40 ओवरों में 194/7, मिस्बाह आखिरी उम्मीद।
* पाकिस्तान को 11 ओवरों में 113 रनों की जरूरत।
* मिस्बाह का अर्धशतक पूरा 
* पाकिस्तान का स्कोर 37 ओवरों के बाद 181/7
* मिस्बाह का यह 39वां अर्धशतक 
* मिस्बाह क्रीज पर।
* 35 ओवरों के बाद पाकिस्तान का स्कोर 154/7
* पाकिस्तान हार की कगार पर।    
* भारत को एक और बड़ी सफलता, वहाब रियाज ४ रन बनाकर आउट।
* पाकिस्तान का सातवां विकेट गिरा।
* शमी ने लिया विकेट।
* पाकिस्तान की राह हुई मुश्किल।   
* भारत को बड़ी सफलता, अफरीदी 22 रन बनाकर आउट।
* पाकिस्तान का छठा विकेट गिरा।
* शमी ने लिया विकेट।
* पाकिस्तान का स्कोर 33 ओवरों के बाद 139/5, अफरीदी आखिरी आस।  
* पाकिस्तान का स्कोर 32 ओवरों में 137/5, नौ से ज्यादा का रन रेट चाहिए  पाकिस्तान को 
* पाकिस्तान का स्कोर 31 ओवरों में 134/5, अफरीदी के कंधों पर जिम्मेदारी 
 
* पाकिस्तान का स्कोर 30 ओवरों में 132/5 
* पाकिस्तान पर हार का संकट मंडराता हुआ।
* पाकिस्तान का पांचवा विकेट गिरा, उमर अकमल बिना खाता खोले पवेलियन लौटे
* मकसूद बिना खाता खोले आउट।
* उमेश यादव ने लिया विकेट  
*  भारत को एक और सफलता, पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा 
* उमेश यादव ने लिया विकेट
* रविंद्र जडेजा ने लिया बेहतरीन कैच, अहमद शहजाद 47(73) आउट।
* भारत को एक और सफलता, पाकिस्तान को तीसरा विकेट गिरा 
* पाकिस्तान का स्कोर 22 ओवरों में 98/2
* पाकिस्तान का स्कोर 21 ओवरों में 97/2
* 20 ओवरों में, पाकिस्तान का स्कोर 92/2   
* निर्णय नॉट आउट
* इसी बीच रन आउट का खतरा, थर्ड अंपायर को किया रेफर, शहजाद खतरे के छोर पर
* भारत की बेहतरीन गेंदबाजी 
* भारत को दूसरी बड़ी सफलता, हारिस सोहेल 36 रन बनाकर आउट
* आर. अश्विन ने लिया विकेट 
* पाकिस्तानी बल्लेबाज रन गति बढ़ाने के मूड में, 16 ओवर के बाद पाकिस्तान 72/1
* पारी का 14वां ओवर मेडेन
* अश्विन ने फेंका मेडेन ओवर 
* पाकिस्तान 58/1, 14 ओवर के बाद
* पाकिस्तान का स्कोर 13 ओवरों में 58/1
* पाकिस्तान के बल्लेबाज तरस रहे हैं रन के लिए।
* भारतीय गेंदबाजों की टाइट बॉलिंग
* पाकिस्तान के 50 रन पूरे 
* 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 46/1

* पारी के 10वें ओवर में शमी की किफायती गेंदबाजी दिया मात्र एक रन
* पाकिस्तान 45/1, नौ ओवर

* पाकिस्तान 44/1, आठ ओवर
* पाकिस्तान 34/1, छः ओवर 
* पाकिस्तान 28/1, पांच ओवर। 
* पारी के पांचवें ओवर में उमेश यादव को हारिस सोहेल ने लगाए तीन चौके। 
* युनुस ने बनाए सिर्फ 6 रन, पाकिस्तान 14/1, चार ओवर
* मोहम्मद शमी ने दिया पाकिस्तान को पहला झटका। 
* पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, यूनुस आउट। 


 
भारतीय पारी के मुख्य बिंदु : 
* पाकिस्तान को दिया 301 रन का लक्ष्य। 
* भारत 50 ओवर में 300/7
* सोहेल खान ने लिया विकेट
* रहाणे बिना खाता खोले आउट
* भारत का सातवां विकेट गिरा 
* सोहेल खान ने लिया विकेट
* महेंद्र सिंह धोनी 18(13) रन बनाकर आउट।
* भारत का छठा विकेट गिरा।
* भारत 49 ओवर के बाद 296/5
* वहाब रियाज ने लिया विकेट
* जडेगा 3(5) बोल्ड आउट हुए
* भारत का पांचवा विकेट गिरा
* 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 295/4
* धोनी का लॉग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का
* मैच में सोहेल खान का यह तीसरा विकेट 
* सोहेल खान ने लिया विकेट
* सुरेश रैना 74(56) रन बनाकर आउट 
* भारत को लगा चौथा झटका
* 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 283/3
* सोहेल खान ने किया आउट।
* विराट कोहली आउट, कोहली ने 126 गेंदों में 107 रन बनाए।
* भारत को लगा तीसरा झटका
* पिछले पांच ओवर में बनें 56 रन।
* भारत का स्कोर 45 ओवरों के बाद 273/2
* दोनों ने 87 गेंदों में बनाए 100 रन, जिसमें रैना का योगदान 65 रन। 
* कोहली और रैना के बीच शतकीय साझेदारी पूरी।
* भारत का स्कोर 44 ओवरों के बाद 259/2

* भारत का स्कोर 43 ओवरों के बाद 245/2
* सुरेश रैना का अर्धशतक पूरा। 
* भारत का स्कोर 42 ओवरों में 235/2
* विराट कोहली का शतक पूरा। 
* भारत का स्कोर 41 ओवरों में 224/2
* 39 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 213/2
* विराट कोहली और सुरेश रैना के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी। 
* रैना को तेवर आक्रामक।  
* भारत का स्कोर 37 ओवरों के बाद 200/2
* भारत के 200 रन पूरे। 
* पाकिस्तानी खिलाड़ी बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का मुजाहरा पेश करते हुए।
* भारत का स्कोर 36 ओवरों के बाद 196/2
* भारत का स्कोर 35 ओवरों के बाद 192/2
* 34 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 190/2
* 33 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 181/2
* 32 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 173/2
* 31 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 170/2
* 30 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 165/2
* धवन के आउट होने के बाद सुरेश रैना आए।
* मिस्बाह ने किया रन आउट
* धवन 73 रन बनाकर हुए रन आउट।
* भारत का दूसरा विकेट गिरा। 
* भारत का स्कोर 28 ओवरों के बाद 144/1
* भारत का स्कोर 27 ओवरों के बाद 139/1
* धवन और कोहली ने पूरी की 100 रन साझेदारी।
* भारत का स्कोर 26 ओवरों के बाद 134/1
* भारत का स्कोर 25 ओवरों के बाद 131/1
* भारत का स्कोर 24 ओवरों के बाद 127/1
* भारत का स्कोर 23 ओवरों के बाद 122/1
* विराट कोहली ने अपने करियर का 34वां अर्धशतक लगाया।
* विराट कोहली ने लगाया अर्धशतक। 
*  धवन ने अपने एकदिवसीय करियर का 12वां अर्धशतक लगाया।
* भारत का स्कोर 22 ओवरों के बाद 115/1
* शिखर धवन का अर्धशतक पूरा।
* भारत का स्कोर 21 ओवरों के बाद 109/1
* भारत के 21वें ओवर में 100 रन पूरे।
* भारत का स्कोर 20 ओवर के बाद 98/1 
* भारत का स्कोर 18 ओवर के बाद 89/1 
* शिखर धवन और विराट कोहली के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी। 
* भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 82/1 
* भारत का स्कोर 16 ओवर के बाद 75/1 
* भारत का स्कोर 15 ओवर के बाद 71/1 
* भारत का स्कोर 14 ओवर के बाद 62/1
* भारत का स्कोर 13 ओवर के बाद 56/1
* भारत का स्कोर 12 ओवर के बाद 52/1
* भारत का स्कोर 11 ओवर के बाद 45/1
* अफरीदी को थमाई गेंद।
* पाकिस्तान ने किया पहला गेंदबाजी में परिवर्तन।
* भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 42/1
* भारत का स्कोर 9 ओवर के बाद 40/1
* भारत का स्कोर 8 ओवर के बाद 35/1
* रोहित के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए कोहली आए ।
* सोहेल खान ने लिया विकेट।
* रोहित शर्मा 15 रन बनाकर आउट।
* भारत को पहला झटका।
* भारत का स्कोर 7 ओवर के बाद 33/0
* शिखर धवन ने लगाया  गगनचुंबी छक्का
* मैच का पहला छक्का
* भारत का स्कोर 6 ओवरों में 24/0
* भारत का स्कोर 5 ओवर में 21/0
* चार ओवर के बाद भारत का स्कोर 13/0
* तीन ओवर में भारत का स्कोर 7/0
* दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0
* सोहेल खान फेंक रहे दूसरा ओवर।
* एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 2/0 
* रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की भारतीय पारी की शुरुआत।   
* मैच हुआ शुरू, मोहम्मद इरफान ने किया पाकिस्तानी गेंदबाजी का आगाज।
* रोहित शर्मा और शिखर धवन करेंगे भारतीय पारी की शुरुआत।
* टीम इंडिया 3 तेज गेंदबाज और 2 स्पिनरों के साथ उतरेगी।
* धोनी ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करेगी टीम इंडिया।


* विश्व कप में पाक से कभी नहीं हारा हैं भारत। सभी पांच मैंचों में भारत ने पाक को हराया।
* विश्व कप में छठी बार होगी दोनों टीमों की भिड़ंत।
* पाक टीम भी स्टेडियम पहुंची।
* भारतीय टीम स्टेडियम पहुंची।
* दोनों टीमों के दर्शकों को जीत का भरोसा।
* भारत और पाक समर्थकों में उत्साह चरम पर।