मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला एशिया कप
  4. Sluggish Indian batting resulted in the first defeat against Pakistan after 6 years
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (17:24 IST)

6 साल बाद T20I में पाक के खिलाफ मिली शर्मनाक हार, कोई बल्लेबाज ना जा पाया 26 पार

6 साल बाद T20I में पाक के खिलाफ मिली शर्मनाक हार, कोई बल्लेबाज ना जा पाया 26 पार - Sluggish Indian batting resulted in the first defeat against Pakistan after 6 years
गुरुवार को थाईलैंड से हारने वाली पाकिस्तानी टीम ने भारत को सिलहट में खेले गए महिला एशिया कप में 12 रनों से हरा दिया। यह टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की पहली हार है।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निदा डार के अर्धशतक की बदौलत 7 विकेट पर 137 रन बनाए। वहीं भारत इसके जवाब में 19.4 ओवर में 124 रनों पर सिमट गई।

स्पिन की मददगार पिच पर भारतीय बल्लेबाजी कितनी खराब रही इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि कोई भी बल्लेबाज 30 रनों के स्कोर तक नहीं पहुंच सका। विकेटकीपर ऋचा घोष ने सर्वाधिक 13 गेंदो में 26 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नशरा संधू ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए।

बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत को शुक्रवार को यहां महिला एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच में पाकिस्तान से 13 रन से हार का सामना करना पड़ा।इससे पाकिस्तान ने चिर प्रतिद्वंद्वी भारत पर छह वर्षों में पहली जीत हासिल की।वहीं पाकिस्तान के लिये शानदार वापसी रही जिसे 24 घंटे से भी कम समय पहले थाईलैंड से उलटफेर का सामना करना पड़ा था।

65 रनों पर पवैलियन पहुंची थी आधी टीम

भारत की आधी टीम 65 रन के स्कोर पर पवेलियन पहुंच चुकी थी, उसे हर तरह की समस्या का सामना करना पड़ा जिसमें स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (19 गेंद में 17 रन) सहित ज्यादातर खिलाड़ियों ने अपना विकेट आसानी से गंवा दिया।

इस मैच से पहले भारत का पाकिस्तान पर जीत का रिकॉर्ड 10-2 था। पाकिस्तान ने इससे पहले भारत पर जीत 2016 में नयी दिल्ली में टी20 विश्व कप के दौरान हासिल की थी।पूजा वस्त्राकर खराब क्षेत्ररक्षण पर एक रन चुराने के प्रयास में रन आउट हो गयीं जबकि दयालन हेमलता (22 गेंद में 20 रन) ने अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठाकर अपनी टीम को निराश किया।

हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर उठे सवाल

हरमनप्रीत कौर की फिटनेस पर भी सवाल उठे क्योंकि वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं और सस्ते में आउट हो गयीं।मैच के बाद निराश हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘क्रीज पर हम अन्य बल्लेबाजों को मौका देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन मुझे लगता है कि आज यह महंगा पड़ गया। इस लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था। मध्य के ओवरों में हम स्ट्राइक रोटेट नहीं कर सके। ’’

भारत को अंतिम छह ओवर में 61 रन की जरूरत थी। ऋचा घोष (13 गेंद में 26 रन) ने स्पिनरों के खिलाफ तीन छक्के जड़कर भारतीय टीम को मैच में वापसी करायी लेकिन वह 19 ओवर में डीप में कैच आउट हुई। उनके आउट होने से भारतीय उम्मीदें भी समाप्त हो गयीं।

निदा दार ने करवाई पाकिस्तान की वापसी

इससे पहले पाकिस्तानी बल्लेबाजों का चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ यह बेहतर प्रदर्शन रहा। उसने निदा दार के नाबाद अर्धशतक से छह विकेट पर 137 रन ही बनाये।

निदा ने अपने पांवों का अच्छा इस्तेमाल किया, विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ। उन्होंने 37 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाये। उनके अलावा पाकिस्तान की कप्तान बिसमाह मारूफ ने 32 रन का योगदान दिया। इन दोनों ने 58 गेंद में 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी भी निभायी।

भारतीय गेंदबाजों में दीप्ति शर्मा सबसे सफल रहीं जिन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये। दीप्ति ने पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मुनीबा अली (17 रन) को स्टंप आउट कराया और फिर दो गेंद बाद ओमेमा सोहिल को शून्य पर पगबाधा आउट किया।

बिस्माह भी आठ रन पर भाग्यशाली रहीं जब अंपायर ने राजेश्वरी गायकवाड़ की पगबाधा की अपील को ठुकरा दिया। वह पगबाधा आउट दिख रही थीं।पाकिस्तान ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 61 रन बनाये। निदा ने पारी को कुछ लय प्रदान की, उन्होंने डी हेमलता पर एक चौका और एक छक्का जड़ा जिससे इस ओवर में 15 रन बने।

दीप्ति के अलावा पूजा वस्त्राकर ने दो और रेणुका सिंह ने एक विकेट लिया।भारतीय क्षेत्ररक्षण भी कई मौकों पर लचर रहा जिसमें स्थानापन्न शेफाली वर्मा ने स्टंपिंग का आसान मौका भी गंवाया।
ये भी पढ़ें
कप्तान हरमनप्रीत की फिटनेस पर उठे सवाल, खुद को क्यों उतारा सातवें नंबर पर?