मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Gautam Gambhir returns home after Indias biggest test win over Australia
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (13:46 IST)

पर्थ में परचम लहराकर स्वदेश लौटे भारतीय कोच गौतम गंभीर

निजी आपात स्थिति’ के कारण स्वदेश लौटे गंभीर, एडीलेड में टीम से जुड़ेंगे

पर्थ में परचम लहराकर स्वदेश लौटे भारतीय कोच गौतम गंभीर - Gautam Gambhir returns home after Indias biggest test win over Australia
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ‘ निजी आपात स्थिति’ के कारण स्वदेश अपने परिवार के पास लौट आए  हैं और छह दिसंबर से एडीलेड में होने वाले गुलाबी गेंद के टेस्ट से पहले उनके टीम से जुड़ने की संभावना है।गंभीर कैनबरा में 30 नवंबर से होने वाले दो दिवसीय दिन रात के अभ्यास मैच में भी नहीं होंगे।

बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ वह मंगलवार की सुबह भारत के लिए रवाना हो गए। यह एक निजी इमरजेंसी थी। वह एडीलेड में दूसरे टेस्ट से पूर्व लौट आएंगे।’’


भारतीय टीम 27 नवंबर को कैनबरा रवाना होगा जहां पूरी टीम आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीस द्वारा उनके सम्मान में दिये जाने वाले समारोह में भाग लेगी।

दो दिवसीय मैच Day/Night के दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिये काफी अहम है। इसके लिये गुलाबी कूकाबूरा गेंद का इस्तेमाल होगा। प्रधानमंत्री एकादश की कप्तानी हरफनमौला जैक एडवडर्स करेंगे। टीम में कई युवा खिलाड़ियों के साथ स्कॉट बोलैंड और मैथ्यू रेनशॉ जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

मैच के नियम दोनों टीमें तय करेंगे और ऐसी उम्मीद है कि सभी को बल्लेबाजी और गेंदबाजी का मौका मिलेगा क्योकि इस मैच को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है। (भाषा)