बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah and Pat Cummins opens up after Perth Test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 25 नवंबर 2024 (17:31 IST)

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

जायसवाल ने इस मैच में अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेली: बुमराह

INDvsAUS
AUSvsIND युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कम समय में चार बड़े शतक जड़कर अपने टेस्ट करियर का शानदार आगाज किया है लेकिन भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उनके 161 रन को अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी करार दिया।बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने अपने चार शतकों में से दो को दोहरे शतक में बदला है।

जायसवाल गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाना पसंद करते है लेकिन दुनिया की सबसे तेज पिचों में से एक पर्थ में उन्होंने स्विंग और उछाल लेती गेंदों के खिलाफ शानदार संयम दिखाया।

वह पहली पारी में खाता खोलने में नाकाम रहे लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 297 गेंद में 15 चौके और तीन छक्के जड़ 161 रन बनाये।

बुमराह ने भारत की 295 रन की ऐतिहासिक जीत के बाद कहा, ‘‘वह जायसवाल की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी थी। वह आक्रमण करना पसंद करते है लेकिन उन्होंने गेंद को अच्छे से छोड़ा। उन्होंने काफी गेंदें छोड़ी।’’

दिग्गज विराट कोहली ने भी नाबाद 100 रन बनाकर लय में वापसी की लेकिन बुमराह ने कहा कि उन्हें नहीं लगा यह अनुभवी बल्लेबाज कभी लय से भटका था।

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे नहीं लगता कि विराट कभी लय से दूर हुए थे। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिचों पर इसका आकलन करना कठिन है। वह नेट सत्र में लगातार अच्छा कर रहे थे।’’

भारतीय टीम पहली पारी में महज 150 रन पर आउट होने के बाद भी इस टेस्ट को बड़े अंतर से जीतने में सफल रही वह भी टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और भरोसेमंद बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना। बुमराह ने कहा कि जब आप खुद पर भरोसा रखते हैं तो आपके साथ अच्छी चीजें होती है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पहली पारी में हम दबाव में थे, लेकिन जिस तरह से हमने प्रतिक्रिया दी वह शानदार था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां 2018 में खेला था। मुझे याद है कि विकेट धीरे-धीरे नरम होने लगी थी और बाद में उससे बहुत ज्यादा मदद नहीं मिल रही थी। हम वास्तव में अच्छी तरह से तैयार थे। मैंने सभी से कहा कि अपनी क्षमता पर भरोसा रखें। अगर आपको अपनी क्षमताओं पर भरोसा है तो आप कुछ खास कर सकते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने स्वीकार किया कि पहली पारी में कम रन बनाने के कारण उनकी टीम की संभावनाएं कम हो गईं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिए यह काफी निराशाजनक। हमने अच्छी तैयारी की थी, तैयारी में सभी अच्छा कर रहे थे लेकिन मैच में हमारे लिए चीजें सही नहीं हुई। तैयारी और मैच के प्रदर्शन में बड़ा अंतर था। आप जल्दी वापसी करना चाहते है लेकिन कुछ दिन आराम करने के बाद एडिलेड के लिए तैयारी शुरू करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम मौके को भुनाने में विफल रहे। मैच के शुरुआती दिन हमे बल्ले से अच्छा करना चाहिये था।
कमिंस ने उम्मीद जतायी कि उनके खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में अच्छी वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ टीम में काफी अनुभव है। वे इस तरह की परिस्थितियों में अच्छा करने पर काम कर रहे हैं। इस पर काफी चर्चा होगी।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत