गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Harmanpreet Kaur bear the burnt of experimenting and demoting herserlf against Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (18:13 IST)

कप्तान हरमनप्रीत की फिटनेस पर उठे सवाल, खुद को क्यों उतारा सातवें नंबर पर?

कप्तान हरमनप्रीत की फिटनेस पर उठे सवाल, खुद को क्यों उतारा सातवें नंबर पर? - Harmanpreet Kaur bear the burnt of experimenting and demoting herserlf against Pakistan
सिलहट: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शुक्रवार को एशिया कप में पाकिस्तान से मिली हार के लिये बल्लेबाजी क्रम में बदलाव को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप से पहले बल्लेबाजों को उचित अभ्यास देने का फैसला उलटा पड़ गया ।

चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 138 रन के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम 124 रन ही बना सकी।
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा ,‘‘ यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता था । हम बीच के ओवरों में सिंगल नहीं ले सके और ना ही स्ट्राइक रोटेट कर सके। हमने बहुत डॉट गेंदें खेली।’’

सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी हरमनप्रीत कौर

हरमनप्रीत इस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरी थी।इस कारण उनकी फिटनेस पर भी सवाल उठ गया। बल्लेबाजों को मौका देने के चक्कर में वह खुद इतनी नीचे बल्लेबाजी करनी उतरी की उनके लिए पिच को भांपने का समय ही नहीं बचा था।हरमनप्रीत कौर 12 गेंदो में सिर्फ 1 चौके के साथ 12 रन बना पाई और डार को अपना विकेट दे बैठी।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने सोचा कि दूसरे बल्लेबाजों को मौका दिया जाये ।यह फैसला उलटा पड़ गया और हमारी हार की वजह रहा।’’

भारत ने जुलाई में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया था।हरमनप्रीत ने कहा ,‘‘ हम किसी टीम को हलके में नहीं लेते। यह खेल का हिस्सा है। उन्होंने अच्छा खेला और जीते । हमें अपनी गलतियों से सबक लेकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’’

भारत का सामना अब गत चैम्पियन बांग्लादेश से होगा।वहीं पहले मैच में थाईलैंड से अप्रत्याशित हार का सामना करने के बाद जीत की राह पर लौटी बांग्लादेश की कप्तान बिसमाह मारूफ ने कहा ,‘‘ हमारे लिये यह अहम मैच था। हमने रणनीति पर बखूबी अमल किया और सोच समझकर जोखिम लिया।’’
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज को 31 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जमाया टी-20 सीरीज पर कब्जा