मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia defeats Westindies by thirty one runs to get much needed boost for world cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 अक्टूबर 2022 (18:43 IST)

वेस्टइंडीज को 31 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जमाया टी-20 सीरीज पर कब्जा

वेस्टइंडीज को 31 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने जमाया टी-20 सीरीज पर कब्जा - Australia defeats Westindies by thirty one runs to get much needed boost for world cup
ब्रिसबेन: सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (75 रन) के अर्धशतक के बाद मिशेल स्टार्क के चार विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार यहां वेस्टइंडीज को 31 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला 2-0 से अपने नाम की।

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज को तीन विकेट से हराया था।ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर की 10 चौके और तीन छक्के जड़ित 41 गेंद की पारी और टिम डेविड के 42 रन (20 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) के योगदान से सात विकेट पर 178 रन का स्कोर खड़ा किया।
इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन ही बना सकी। उसने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाये। जॉनसन चार्ल्स 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। अकील हुसैन ने 25 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया के लिये मिशेल स्टार्क ने 20 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके अलावा पैट कमिंस को दो विकेट मिले।

इससे पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद वार्नर ने कप्तान आरोन फिंच (15 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिये 52 गेंद में 85 रन की भागीदारी निभायी। स्टीव स्मिथ (17 रन) और डेविड के बीच पांचवें विकेट के लिये 26 गेंद में 56 रन की साझेदारी भी अहम रही।वेस्टइंडीज के लिये अल्जारी जोसफ ने 21 रन देकर तीन जबकि ओबेद मैकॉय ने तीन ओवर में 33 रन देकर दो विकेट झटके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दबंग दिल्ली ने प्रो कबड्डी लीग में यू मुम्बा को 41-27 से हराया