मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Jasprit Bumrah shares a cryptic message in Insta Story possibley against Trolls
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 6 अक्टूबर 2022 (14:10 IST)

'हर कुत्ते पर पत्थर मत मारो', जसप्रीत बुमराह ने यह लिखकर आग में डाला घी

'हर कुत्ते पर पत्थर मत मारो', जसप्रीत बुमराह ने यह लिखकर आग में डाला घी - Jasprit Bumrah shares a cryptic message in Insta Story possibley against Trolls
हाल ही में टी-20 विश्वकप से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह ने अपने इंस्टा अकाउंट से पोस्ट डालकर आग में घी डाल दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री विंस्टेल चर्चिल का एक पोस्ट अपनी इंस्टा स्टोरी में शेयर किया जिस पर लिखा था। अगर हर कुत्ते पर रुककर पत्थर मारोगे तो वहां नहीं पहुंच पाओगे जहां पहुंचना है। संभवत यह जसप्रीत बुमराह ने अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया है जो इस बात से नाखुश थे कि बुमराह सिर्फ टी-20 विश्वकप के समय चोटिल होते हैं आईपीएल के वक्त नहीं।
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण टी20 विश्वकप में नहीं खेल पाने से बेहद निराश थे लेकिन वह इस प्रतियोगिता के दौरान अपनी टीम का उत्साहवर्धन करते रहेंगे।

बुमराह ने ट्वीट किया था, ‘‘ बेहद निराश हूं कि मैं इस बार टी20 विश्वकप का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हूं। चोट से उबरने के दौरान मैं टीम का उत्साहवर्धन करता रहूंगा।’’

हालांकि इसके बाद ट्विटर ट्रोल्स ने उनकी आईपीएल के अगले सत्र को लेकर खासी ट्रोलिंग की। जिसका जवाब उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर लिखकर दिया।


बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं। उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है।

लेकिन अगर इस साल 2019 को ही शुरुआत माना जाए तो जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियन्स के लिए 70 मैचों में से सिर्फ 1 मैच में बाहर बैठने का मन बनाया था और भारत के लिए वह अब तक इतने ही मैचों में से 54 में बाहर बैठ चुके हैं।

बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच - पांच मैच खेले जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले।

(Edited By- Avichal Sharma)
ये भी पढ़ें
भारतीय गोलकीपरों का धमाल, श्रीजेश और सविता ने लगातार दूसरे साल जीता Best Goalkeepers का अवार्ड