रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral photos claims Devendra Fadnavis visited mazaar after Maharashtra elections, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (11:58 IST)

क्या महाराष्ट्र में हार के बाद मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस...जानिए सच...

क्या महाराष्ट्र में हार के बाद मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस...जानिए सच... - Viral photos claims Devendra Fadnavis visited mazaar after Maharashtra elections, fact check
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में हारने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चादर चढ़ाने मजार पहुंचे। इस खबर के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की जा रही है। एक तस्वीर में फडणवीस मुस्लिम समुदाय के बीच किसी मजार में खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे मजार पर माथा टेकते दिख रहे हैं।
 
क्या है वायरल-
 
एक फेसबुक यूजर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘महाराष्ट्र में हारने के बाद "पूर्व BJP मुख्यमंत्री फडणविश" पहुंचे मजार चादर चढ़ाने को’।
 


 
क्या है सच-
 
वायरल तस्वीर को रिवर्स इेमज सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस की 6 जनवरी 2015 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन की पहली बरसी के मौके पर तत्कालीन सीएम फडणवीस मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस रिपोर्ट में वायरल दोनो तस्वीरें लगी हुई हैं।
 
खुद फडणवीस ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी।


 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि फडणवीस की वायरल तस्वीर साल 2015 की है और अब गलत सदंर्भ के साथ शेयर की जा रही है।

ये भी पढ़ें
Hyderabad Case : हैदराबाद की होनहार बेटी, परिवार 2-3 महीने में करना चाहता था शादी, वहशी दरिंदों ने 'सपनों' को कर दिया खाक