सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral message claims that all banks will remain closed on all Saturdays from June 1
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अप्रैल 2019 (16:06 IST)

क्या अब हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बैंक...जानिए सच...

क्या अब हर शनिवार-रविवार बंद रहेंगे बैंक...जानिए सच... - Viral message claims that all banks will remain closed on all Saturdays from June 1
1 जून से प्रत्येक शनिवार को बैंक बंद रहेंगे। RBI ने बैंकों के लिए 5 दिन काम करने को मंजूरी दे दी है। समय सुबह 9:30 से शाम 5:30 तक’- यह मैसेज फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सएप पर काफी वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज के अनुसार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सभी बैंकों के लिए 5 दिन काम करने की मंजूरी दे दी है और 1 जून से प्रत्येक शनिवार को बैंक बंद रहेंगे।

वायरल पोस्ट-

सच क्या है?

वायरल मैसेज की पड़ताल के लिए हमने RBI की वेबसाइट को खंगाला, तो हमें ऐसा कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिला। लेकिन हमें RBI का अगस्त 2015 का एक नोटिफिकेशन मिला, जिसमें लिखा था- सभी अनुसूचित और गैर-अनुसूचित बैंक - सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी, क्षेत्रीय ग्रामीण और स्‍थानीय क्षेत्र के बैंक - के लिए 01 सितंबर 2015 से दूसरे और चौथे शनिवार को सार्वजनिक अवकाश होगा

इसी आदेश के बाद सभी बैंकों में दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी शुरू हुई थी। इसके बाद RBI ने शनिवार की छुट्टी को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है।

अब यह स्पष्ट है कि वायरल मैसेज फेक है। साथ ही, वेबदुनिया ने यह भी पाया कि यह मैसेज 2017 में भी वायरल हुआ था।



गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी संघ और अधिकारी संघ काफी समय से सभी शनिवारों को अवकाश की मांग कर रहे हैं।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि सभी शनिवारों को बैंकों की छुट्टी होने की खबर फेक है।