शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Viral letter claims CDS Bipin Rawat seeks Army chiefs dismissal over Ladakh crisis, fact check,
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 जुलाई 2020 (13:39 IST)

Fact Check: क्या CDS बिपिन रावत ने गलवान मामले में लापरवाही बरतने पर आर्मी चीफ नरवाने को हटाने की मांग की, जानिए सच...

Fact Check: क्या CDS बिपिन रावत ने गलवान मामले में लापरवाही बरतने पर आर्मी चीफ नरवाने को हटाने की मांग की, जानिए सच... - Viral letter claims CDS Bipin Rawat seeks Army chiefs dismissal over Ladakh crisis, fact check,
भारत-चीन सीमा पर गलवान घाटी में 15-16 जून की रात को दोनों देशों के सैनिकों के बीच एक हिंसक झड़प हुई, जिसमें भारत के 20 सैन्यकर्मियों के शहीद हो गए थे। इस बीच, सोशल मीडिया पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम से एक पत्र वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये पत्र उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है। इसी के आधार पर सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने और 14वीं कॉर्प्स के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह भारत-चीन सीमा विवाद में लापरवाही बरतने के दोषी पाए गए हैं। जिसके बाद CDS जनरल बिपिन रावत ने इन दोनों अधिकारियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है।

क्या है सच-

वायरल दावे की पड़ताल करते हुए हमने इंटरनेट पर सर्च किया, लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली, जिसमें रक्षा मंत्रालय द्वारा सेना प्रमुख जनरल मनोज नरवाने और लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह पर कार्रवाई करने की बात कही गई हो।

भारत सरकार के प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने भी ट्वीट कर वायरल पत्र को फेक बताया है।



वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि रक्षा मंत्री के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल पत्र फर्जी है।


ये भी पढ़ें
सचिन पायलट को डिप्टी CM और अध्यक्ष पद से हटाया