शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. UPI transaction to be expensive in the new year fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 10 दिसंबर 2020 (12:27 IST)

Fact Check: क्या नए साल में UPI ट्रांजेक्शन करना पड़ेगा महंगा? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या नए साल में UPI ट्रांजेक्शन करना पड़ेगा महंगा? जानिए पूरा सच - UPI transaction to be expensive in the new year fact check
पिछले दिनों कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि नए साल से यूपीआई ट्रांजैक्शन महंगे हो जाएंगे और थर्ड पार्टी एप्स से पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज लगेंगे। हालांकि, भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल हो रही खबर को गलत बताया है। 

पीआईबी फैक्ट चेक ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि नए साल से यूपीआई नए साल से यूपीआई ट्रांजैक्शन महंगे होने और थर्ड पार्टी ऐप के जरिए पेमेंट करने पर अतिरिक्त चार्ज लगाने की खबर गलत है। पीआईबी ने स्पष्ट किया कि नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया है।



NPCI ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि 1 जनवरी 2021 से UPI लेनदेन के बारे में छपी खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं। बता दें कि मीडिया में खबरें आई थीं कि NPCI ने 1 जनवरी 2021 से UPI के जरिए होने वाले भुगतान के लिए अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है। यह खबर भी आई थी कि NPCI ने नए साल पर थर्ड पार्टी ऐप के ऊपर 30 फीसदी का कैप लगाने का ऐलान किया है। ऐसा कहा गया था कि इस फैसले के पीछे थर्ड पार्टी ऐप के वर्चस्व और उसे मिलने वाले विशेष फायदे से रोकना मुख्य वजह है।
ये भी पढ़ें
Live Updates : 15वें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर डटे किसान, शाम 4 बजे कृषि मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस