शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Is Modi government depositing money in the accounts of women under mahila shakti yojana, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (12:05 IST)

Fact Check: क्या मोदी सरकार महिलाओं के खाते में जमा कर रही 60,000 रुपए? जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या मोदी सरकार महिलाओं के खाते में जमा कर रही 60,000 रुपए? जानिए पूरा सच - Is Modi government depositing money in the accounts of women under mahila shakti yojana, fact check
केंद्र सरकार महिलाओं को सबल और सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है। लेकिन सरकार की योजनाओं को लेकर धोखाधड़ी की खबरें भी आती रहती हैं। इंटरनेट पर इस प्रकार की झूठी खबरों की भरमार है। ऐसी ही एक झूठी योजना के बारे में एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महिलाओं की आर्थिक मदद के लिए ‘महिला शक्ति योजना’ नाम से स्कीम चला रही है। इस योजना के तहत सभी महिलाओं के बैंक खाते में 60,000 रुपए की राशि जमा कर रही है।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है। PIB ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा 'महिला शक्ति योजना' जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “एक #Youtube वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार 'महिला शक्ति योजना' के तहत सभी महिलाओं के बैंक खाते में ₹60,000 की नकद राशि दे रही है। यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।”



इससे पहले ‘स्त्री स्वाभिमान योजना’ के नाम से भी एक फर्जी खबर वायरल हुई थी। जिसमें दावा किया जा रहा था कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में पैसे डाल रही है।
ये भी पढ़ें
Ground Report :भोपाल में भारत बंद बेअसर,विरोध में आए व्यापारी संगठन,समर्थन में उतरी कांग्रेस