बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. did Modi govt changed Hazrat Nizamuddin Railway Station name to Maharana Pratap Expression, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 3 दिसंबर 2020 (12:02 IST)

Fact Check: क्या मोदी सरकार ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ किया? जानिए सच

Fact Check: क्या मोदी सरकार ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ किया? जानिए सच - did Modi govt changed Hazrat Nizamuddin Railway Station name to Maharana Pratap Expression, fact check
सोशल मीडिया पर एक दावा जमकर वायरल हो रहा है कि रेलवे ने दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद से कई शहरों और महत्वपूर्ण स्थलों के नाम बदले गए हैं।
 
क्या है सच-

वायरल हो रहा दावा फर्जी है। सरकार की तरफ से इसे फेक न्यूज बताया गया है। PIB fact Check की तरफ से ट्वीट में लिखा गया है- ‘दावा: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अब ‘महाराणा प्रताप एक्सप्रेशन’ कर दिया है। यह दावा फर्जी है। रेलवे ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।



इससे पहले पीआईबी ने एक अन्य वायरल खबर का खंडन किया था, जिसमें दावा किया गया था कि देश में 1 दिसंबर से सभी ट्रेनों का परिचालन एक बार फिर बंद कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें
Farmer Protest Live: विज्ञान भवन में किसानों की सरकार के साथ बैठक, अमरिंदर ने की अमित शाह से मुलाकात