शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Modi govt giving free laptops to all students for online classes, fact check
Written By
Last Updated : सोमवार, 30 नवंबर 2020 (13:02 IST)

Fact Check: क्या ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोदी सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानिए सच

Fact Check: क्या ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोदी सरकार फ्री में दे रही लैपटॉप, जानिए सच - Modi govt giving free laptops to all students for online classes, fact check
कोरोना महामारी के कारण देशभर के स्कूल अभी बंद हैं और बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई चल रही हैं। इस बीच एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन क्लासेस को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार छात्रों को फ्री में लैपटॉप दे रही है।

क्या है वायरल-

मैसेज में लिखा गया है- “कोरोनावायरस के कारण स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, और इसकी वजह से छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई है, इसलिए सरकार सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है। ताकि छत्र इंटरनेट और ऑनलाइन कक्षाओं की मदद से अपनी शिक्षा पूरी कर सकें। इस मैसेज के साथ एक लिंक की गई है और फ्री लैपटॉप पाने के लिए लिंक को क्लिक कर फॉर्म भरने के लिए कहा गया है।”

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। साथ ही PIB ने लोगों को आगाह किया है कि मुफ्त में लेपटॉप, टेबलेट और स्मार्टफोन इत्यादि देने का वादा करने वाले ऐसे किसी फर्जी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी शेयर न करें।



PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- “दावा: एक #WhatsApp मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि ऑनलाइन शिक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों को मुफ्त लैपटॉप प्रदान कर रही है। #PIBFactCheck : यह दावा #फ़र्ज़ी है। केंद्र सरकार ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। ऐसे किसी फ़र्ज़ी लिंक या वेबसाइट पर निजी जानकारी साझा न करें।”
ये भी पढ़ें
Farmers Protest Live : एक्शन में सरकार, कृषि मंत्री तोमर ने गृहमंत्री अमित शाह से की बात