शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. viral video claims Rajnath Singh Supported Farmers Protest, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (10:53 IST)

Fact Check: किसानों को समर्थन देने पहुंचे राजनाथ सिंह? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच

Fact Check: किसानों को समर्थन देने पहुंचे राजनाथ सिंह? जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच - viral video claims Rajnath Singh Supported Farmers Protest, fact check
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह किसानों के समर्थन में भाषण देते नजर आ रहे हैं। इसके साथ दावा किया जा रहा है कि राजनाथ सिंह का यह वीडियो वर्तमान में चल रहे किसान आंदोलन का है।

क्या है वायरल वीडियो में-

वीडियो में राजनाथ सिंह को कहते हुए सुना जा सकता है कि वे राजनीतिक विचारधारा से परे, प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ हैं। साथ ही वे किसानों की आवाज नहीं सुनने को लेकर प्रधानमंत्री की आलोचना कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए यूजर्स लिख रहे हैं, “बिग ब्रेकिंग :- किसान मुद्दे पर भाजपा में बड़ी फूट! राजनाथ सिंह का किसानों को समर्थन।”



क्या है सच-

हमने इस वीडियो को यूट्यूब पर कीवर्ड की मदद से सर्च किया, तो हमें भाजपा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो का लम्बा वर्शन मिला। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “जंतर मंतर पर धरना दे रहे किसानों को संबोधित करते राजनाथ सिंह, नई दिल्ली: 20.03.2013”



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसानों की न्यूनतम आय की गारंटी देने के लिए एक कमीशन सहित कई मांगों को लेकर देश भर से हजारों किसान राजधानी पहुंचे थे।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया कि किसानों को संबोधित करते राजनाथ सिंह का वायरल वीडियो आठ साल पुराना है और मौजूदा किसान आंदोलन से इसका कोई संबंध नहीं है।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में Pfizer की Corona Vaccine मंजूरी के अंतिम चरण में