शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Dharmendra reveals why he deleted his tweet on farmers protest
Written By
Last Updated : मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (15:03 IST)

आखिर धर्मेंद्र ने क्यों डिलीट किया किसानों के समर्थन वाला Tweet, एक्टर ने बताई वजह

आखिर धर्मेंद्र ने क्यों डिलीट किया किसानों के समर्थन वाला Tweet, एक्टर ने बताई वजह - Dharmendra reveals why he deleted his tweet on farmers protest
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने देश में जारी किसान आंदोलन को लेकर एक ट्वीट किया था। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया था। अब धर्मेंद्र ने ट्वीट को डिलीट करने की वजह बताई है। धर्मेंद्र का कहना है कि लोग अब सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालते रहते हैं। वह परेशान हो गए हैं और इसी वजह से वह अब इससे दूरी बनाना चाहते हैं।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं सिर्फ यह कहना चाहता था कि प्लीज किसानों की बात सुनें। मैं हमेशा पॉजिटिव बात करता हूं, लेकिन लोग उसका अलग ही मतलब निकाल लेते हैं। ट्विटर पर भड़ास निकालते हैं। मैं अब इससे दूरी ही बनाए रखूंगा क्योंकि लोग दिल तोड़ देते हैं।”

आइए जानते हैं कि धर्मेंद्र ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था। धर्मेंद्र ने लिखा था, ‘सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की दिक्कतों का कोई हल जल्द से जल्द तलाश कर लें। कोरोना के केस दिल्ली में बढ़ते जा रहे हैं। यह बहुत ही दुखी कर देने वाली बात है।’

धर्मेंद्र ने जब ट्वीट डिलीट कर दिया तो एक यूजर ने उनके ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा था, ‘पंजाबी आइकॉन धर्मेंद्र पाजी ने 13 घंटे पहले यह ट्वीट किया था, लेकिन बाद में डिलीट कर दिया। कुछ तो मजबूरियां रही होंगी... यूं ही कोई बेवफा नहीं होता।’



इस ट्वीट के जवाब में धर्मेंद्र ने लिखा था, ‘आपके ऐसे कमेंट्स से दुखी होकर ही मैंने अपना ट्वीट डिलीट किया था। जी भर के गालियां दे लीजिए, आपकी खुशी में खुश हूं। मैं अपने किसान भाइयों के लिए बहुत दुखी हूं। सरकार को जल्द कोई हल निकाल लेना चाहिए।’
ये भी पढ़ें
अक्षय-आमिर-शाहरुख-सलमान, क्यों नहीं करते प्रियंका के साथ काम