शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Time magazine cover mocking Trump exit from White House goes viral, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 नवंबर 2020 (12:44 IST)

Fact Check: क्या TIME मैगजीन ने चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का इस तरह उड़ाया मजाक, जानिए पूरा सच

Fact Check: क्या TIME मैगजीन ने चुनाव हारने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का इस तरह उड़ाया मजाक, जानिए पूरा सच - Time magazine cover mocking Trump exit from White House goes viral, fact check
अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्‍मीदवार जो बिडेन अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी और वर्तमान राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हराकर जीत चुके हैं. वे अमेरिका के 64वें राष्ट्रपति होंगे। अब सोशल मीडिया पर कथित तौर पर ‘टाइम’ मैगजीन का एक कवर वायरल हो रहा है। इस कवर पर ट्रंप को एक दरवाजे से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। कवर का शीर्षक है, “Time…to go”।

देखें कुछ पोस्ट-







क्या है सच-

वायरल फोटो फेक है और पहले भी वायरल हो चुका है। इसी साल अमेरिका में मई के महीने में अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत के बाद राष्ट्रपति ट्रंप की काफी आलोचना हुई थी। उस वक्त पहली बार ये फर्जी फोटो वायरल हुआ था।

Also Read: George Floyd death: क्या हिटलर की तस्वीर के जरिए टाइम मैगजीन ने साधा ट्रंप पर निशाना, जानिए सच...

टाइम मैगजीन के कवर के ऑनलाइन अर्काइव ‘द वॉल्ट’ में नवंबर के कवर देखे जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पत्‍नी-बेटे की मौत से लेकर स्‍कूल में हकलाने और 30 साल तक अप-डाउन करने तक... यह है जो बि‍डेन के संघर्ष की कहानी