गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. mallika sherawat
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (19:44 IST)

क्‍या मल्‍ल‍िका शेरावत ने 11 साल पहले ही कर दी थी कमला हैरि‍स के बारे में भविष्‍यवाणी

क्‍या मल्‍ल‍िका शेरावत ने 11 साल पहले ही कर दी थी कमला हैरि‍स के बारे में भविष्‍यवाणी - mallika sherawat
मल्लिका शेरावत ने 11 साल पहले कमला हैरिस के लिए किया था यह ट्वीट, लोग बोले- 'आप तो लड़कियों की जोफ्रा आर्चर निकलीं'

भारतीय मूल की कमला हैरिस अमेरिका की उपराष्ट्रपति  के रूप में चुनी जाने वाली पहली महिला हैं। लेकिन भविष्यवाणी को लेकर मल्‍लि‍का शेरावत का एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत 11 साल पहले ही कर चुकी थीं। 2009 में उन्होंने ट्वीट किया था, उस वक्त कमला हैरिस सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी थीं। एक्ट्रेस का 2009 का ट्वीट, जहां उन्होंने कमला हैरिस को एक दिन 'अमेरिकी राष्ट्रपति हो सकती हैं' लिखा था। उनका ट्वीट यूजर्स ने खोज निकाला है और खूब वायरल हो रहा है।

मल्लिका शेरावत ने 23 जून, 2009 के एक ट्वीट में लिखा था, 'एक फैंसी कार्यक्रम में एक महिला के साथ मस्ती करना, जो अमेरिका की राष्ट्रपति हो सकती हैं। कमला हैरिस'

मल्लिका शेरावत की उल्लेखनीय दूरदर्शिता ने लोगों को स्तब्ध कर दिया, जिसमें कई लोग उनकी तुलना जोफ्रा आर्चर से करते दिखे। जोफ्रा आर्चर ने 6 साल पहले एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने सिर्फ 'जो' लिखा था। अमरिकी राष्ट्रपति चुनावों के दौरान उनका ट्वीट काफी वायरल हुआ था। लोगों ने मल्लिका शेरावत के ट्वीट पर कई रिएक्शन्स दिए हैं।

फिल्म मर्डर की एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने 2010 में फेसबुक पर कमला हैरिस के साथ एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने लिखा था, 'सैन फ्रांसिस्को की जिला अटॉर्नी कमला हैरिस के साथ। मैं 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' में अपनी भूमिका के लिए उनसे प्रेरित थी'

2011 की फिल्म पॉलिटिक्स ऑफ लव में, मल्लिका शेरावत ने एक भारतीय-अमेरिकी, डेमोक्रेटिक अभियान कार्यकर्ता की भूमिका निभाई जो एक रिपब्लिकन से प्यार कर बैठती हैं।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में 11 नवंबर से शुरू होंगी 696 उपनगरीय ट्रेन सेवाएं