शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims Time Magazine targets US president donald trump over George Floyd Death with its new cover, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 जून 2020 (09:33 IST)

George Floyd death: क्या हिटलर की तस्वीर के जरिए टाइम मैगजीन ने साधा ट्रंप पर निशाना, जानिए सच...

George Floyd death: क्या हिटलर की तस्वीर के जरिए टाइम मैगजीन ने साधा ट्रंप पर निशाना, जानिए सच... - social media claims Time Magazine targets US president donald trump over George Floyd Death with its new cover, fact check
अमेरिका में 25 मई को अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस के हाथों मौत के बाद अमेरिका में विरोध प्रदर्शन और हिंसा जारी है। प्रदर्शनकारियों की उग्रता को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी है कि यदि हिंसा का यह दौर यहीं नहीं रुका तो वह शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए सेना का इस्तेमाल करेंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर टाइम मैगजीन के नाम से एक कवर शेयर किया जा रहा है। इस कवर फोटो में नाजी नेता एडोल्फ हिटलर की तस्वीर उकेरी गई है। इसमें हिटलर की फेमस हेयरस्टाइल और उनकी मूछ में ट्रंप को दिखाया गया है। और कवर पर कैप्शन लिखा है- ‘नस्लवाद-सबसे बड़ा वायरस’।

क्या है सच-

वायरल कवर फर्जी है। इसमें डेट नहीं लिखी है, जो अक्सर टाइम मैगजीन के कवर के दाईं ओर ऊपर लिखा होता है। इसके साथ ही कवर पर दाईं ओर नीचे Time.com भी नहीं लिखा है।

इसके साथ ही टाइम मैगजीन के कवर के ऑनलाइन अर्काइव ‘द वॉल्ट’ में भी वायरल कवर नहीं है।

इसके बाद, हमने टाइम मैगजीन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को खंगाला, लेकिन वहां भी हमें वायरल कवर की तस्वीर नहीं मिली। जून की नई कवर यह है-



यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रम्प को निशाना बनाने के लिए फर्जी फोटो टाइम मैगजीन के कवर के तौर पर वायरल हुआ हो। पिछले दिनों ट्रंप के लिए ‘TIME...to go’ कैप्शन वाली एक फर्जी टाइम मैगजीन कवर भी वायरल हो चुकी है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल टाइम मैगजीन कवर फर्जी है।