रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Team India head coach Ravi Shastri trolled over fake pic with a liquor bottle
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जुलाई 2019 (17:12 IST)

क्या वाकई में रवि शास्त्री के पैरों के पास शराब की बोतल रखी थी...

Ravi Shastri
सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की एक तस्वीर वायरल हो रही है। वायरल तस्वीर में रवि शास्त्री पूरी भारतीय टीम के साथ नजर आ रहे हैं। यूजर्स तस्वीर शेयर कर रवि शास्त्री की कुर्सी के नीचे उनके पैरों के पास देखने के लिए कह रहे हैं। तस्वीर में भारतीय क्रिकेट कोच के पैरों के पास एक बोतल रखी हुई दिख रही है। कोई इसे स्कॉच की बोतल बता रहा है तो कोई वाइन की, लेकिन मकसद एक ही है रवि शास्त्री को ट्रोल करना।
 
देखें कुछ ट्वीट्स-
 



 
सच क्या है?
 
चूंकि इस तस्वीर में पूरी भारतीय टीम नजर आ रही थी तो हमने सबसे पहले बीसीसीआई (BCCI) के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर वायरल तस्वीर को ढूंढा और हमें मिल भी गई।
 
BCCI ने इस तस्वीर को 6 जुलाई को ट्वीट किया था।
 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रवि शास्त्री के पैरों के पास कोई बोतल नहीं है। अब यह स्पष्ट है कि इस तस्वीर में छेड़छाड़ कर बोतल को जोड़ दिया गया है।

सोशल मीडिया पर अकसर शास्त्री को इसी तरह के दावों और फोटोशॉप्ड तस्वीरों के साथ टारगेट किया जाता रहा है। देखें कुछ ट्वीट्स-
 






इस तस्वीर में बोतल तो नकली थी, जिसके लिए रवि शास्त्री को ट्रोल किया जा रहा है। लेकिन इसमें एक और शख्स है, जो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गया है और वो है ऋषभ पंत। अगर आप इस तस्वीर को गौर से देखेंगे तो पाएंगे कि सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ समाने की तरफ देख रहे हैं। इकलौते पंत ही तैयार नहीं दिख रहे हैं। वे अपने बाल सांवरने में लगे हैं। इस कारण यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। देखें कुछ मजेदार ट्वीट्स-



ये भी पढ़ें
बहादुरी की मिसाल, 11 साल के बच्चे ने बचाई मां और बच्चे की जान