• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. social media claims 75 indian soldiers killed in ladakh , fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (11:56 IST)

जानें, लद्दाख में 75 भारतीय जवानों के मारे जाने की वायरल पोस्ट का पूरा सच

जानें, लद्दाख में 75 भारतीय जवानों के मारे जाने की वायरल पोस्ट का पूरा सच - social media claims 75 indian soldiers killed in ladakh , fact check
भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंक्षण रेखा (LAC) पर फिर से तनातनी शुरू हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर तिरंगे में लिपटे दर्जनों ताबूतों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। दावा है कि चीनी सैनिकों ने लद्दाख में 75 भारतीय जवानों को मार डाला।

क्या है वायरल-

फेसबुक पेज Kashmir News Update ने यह तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “75 भारतीय सैनिक नरक में पहुंचे, लद्दाख में चीन का एक मौन संदेश। राम राम सत्य है।”

क्या है सच-

वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि तस्वीर में दिख रहे ताबूत पिछले साल पुलवामा आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ जवानों के हैं। यह तस्वीर पुलवामा हमले के एक दिन बाद 15 फरवरी, 2019 को खींची गई थी, जब जम्मू-कश्मीर में बड़गाम के सीआरपीएफ कैंप में शहीद सैनिकों के लिए पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 40 जवानों की मौत हो गई थी।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। तस्वीर में दिख रहे ताबूत पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के हैं।

ये भी पढ़ें
अयोध्या से Ground Report : प्रवासी श्रमिकों ने बढ़ाई रामनगरी की मुसीबत