शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Photo of Cpm underwear mask goes viral on social media, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (13:37 IST)

Fact Check: CPM लिखे अंडरवियर को मास्क की तरह पहने शख्स की PHOTO वायरल, जानिए पूरी सच्चाई

Cpm underwear mask
सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स ने एक लाल रंग के अंडरवियर को मास्क की तरह चेहरे पर पहन रखा है। इस अंडरवियर पर सफेद रंग से ‘सी.पी.एम’ लिखा हुआ है और उसपर सीपीआई (एम) का प्रतीक चिन्ह भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स इसे कम्युनिस्टों का मास्क बता रहे हैं। इस तस्वीर को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। देखें कुछ पोस्ट-






क्या है सच-

वायरल हो रही तस्वीर को हमने यांडेक्स की मदद से सर्च किया। सर्च रिजल्ट में oddstuff magazine नामक एक ब्लॉग पर हमें एक तस्वीर मिली जो वायरल तस्वीर के समान थी और मास्क की तरह पहने गए अंडरवियर पर ‘FORT STYLLO’ लिखा हुआ है। गूगल पर इस नाम के साथ खोजना शुरू किया। इस दौरान पता चला कि FORT STYLLO नामक कंपनी अंडरगार्मेंट बनाती है। इस तस्वीर को देखने पर पता चला कि वायरल तस्वीर इस तस्वीर को ही एडिट करके बनाई गई है। इस तस्वीर को ब्लॉग पर 23 मई साल 2020 को पोस्ट किया गया था।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर एडिट करके बनाई गई है। असल तस्वीर में न तो सी.पी.एम लिखा हुआ है और ना ही इसका चुनाव चिन्ह बना हुआ है।
ये भी पढ़ें
...तो सरकार मोहन भागवत को भी आतंकी बता देगी-राहुल गांधी