गुरुवार, 12 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Amit Shah ate Fish Biryani in West Bengal amid ongoing farmers protest, fact check
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (13:17 IST)

Fact Check: किसान आंदोलन के बीच अमित शाह ने बंगाल दौरे पर खाई मछली-बिरयानी? जानिए वायरल फोटो का सच

Fact Check: किसान आंदोलन के बीच अमित शाह ने बंगाल दौरे पर खाई मछली-बिरयानी? जानिए वायरल फोटो का सच - Amit Shah ate Fish Biryani in West Bengal amid ongoing farmers protest, fact check
सोशल मीडिया पर जमीन पर बैठकर भोजन करते गृहमंत्री अमित शाह की एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अमित शाह ने अपने पश्चिम बंगाल दौरे पर मछली बिरयानी खाई। वायरल तस्वीर में अमित शाह के सामने रखी थाली में बिरयानी जैसा दिखने वाला व्यंजन भी देखा जा सकता है।

क्या है वायरल-

अमित शाह पर तंज कसते हुए कुछ यूजर्स लिख रहे हैं- ‘देश के किसान कड़कती ठंड में अपनी मांगों के लिए सड़को पर है और पश्चिम बंगाल में मोटा भाई चुनावी मछली-बिरयानी खा रहे है।’

 
क्या है सच-

वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें manoramanews की 19 दिसंबर की एक खबर मिली, जिसमें अमित शाह की भोजन करते हुए फोटो है, लेकिन थाली में शाकाहारी खाना नजर आ रहा है।

पड़ताल के दौरान हमें अमित शाह द्वारा किया गया एक ट्वीट मिला। अमित शाह द्वारा किए गए ट्वीट में भी साफ देखा जा सकता है कि वायरल तस्वीर और असली तस्वीर में अंतर है।



वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि पश्चिम बंगाल में अमित शाह ने बिरयानी नहीं खाई थी। वायरल हो रही तस्वीर फोटोशॉप्ड है।
ये भी पढ़ें
Corona के नए स्ट्रेन का डर, लंदन से दिल्ली पहुंचे 5 यात्री और क्रू मेंबर पॉजिटिव