शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. photos of supermarket run by Bengaluru farmers go viral, fact check
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 दिसंबर 2020 (16:44 IST)

Fact Check: क्या बेंगलुरु के किसानों ने बनाया खुद का सुपरमार्केट? जानिए वायरल PHOTO का पूरा सच

farm laws
दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो जमकर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि बेंगलुरु के किसानों ने अपना खुद का सुपरमार्केट तैयार किया है। फोटो शेयर करते हुए लोग आंदोलन कर रहे किसानों पर तंज कस रहे हैं।

क्या है वायरल-

ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए एक यूजर लिखते हैं- ‘बेंगलुरु के किसानों ने अपना खुद का सुपर मार्केट तैयार कर लिया है इन किसानों से हमें भी कुछ सीखना होगा। किसानों को दिल से नमन।’



फेसबुक पर भी इसी तरह के दावों के साथ ये फोटो शेयर की जा रही हैं।

क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने से हमें 2 दिसंबर 2020 के एक आर्टिकल में यही फोटो मिली। इस आर्टिकल से पता चलता है कि फोटो बेंगलुरु के एक एग्री बेस्ड स्टार्टअप HUMUS की है।

HUMUS की आधिकारिक वेबसाइट पर भी हमें यही फोटो मिली। HUMUS की शुरुआत 2019 में हुई थी, इसका हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।

वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो किसानों के सुपरमार्केट की नहीं, बेंगलुरु के एक स्टार्टअप की है।
ये भी पढ़ें
अब गुजरात में सीमा शुल्क विभाग से 1.18 करोड़ का सोना गायब